नई दिल्ली: एसमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत पर स्वराज इंंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव का कहना है कि सबको अपनी हार और जीत स्वीकार करनी चाहिए और ईवीएम में गड़बड़ी का बहाना नहीं बनाना चाहिए.


योगेन्द्र यादव ने कहा, ''दिल्ली की जनता के इस जनादेेश का हम सर झुकाकर सम्मान करते हैं. यह लोकतंत्र की बुनियादी मान्यता है कि जब चुनाव नतीजे आ जाएं तो उसके बाद बहानेबाजी छोड़ कर, आरोप-प्रत्यारोप को छोड़कर  जीतने वाली पार्टी और लोगों के जनादेश का सम्मान करना चाहिए.''


स्वराज इंडिया की हार को स्वीकार करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, ''मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उन्हें कहना चाहता हूं कि एमसीडी को बेहतर बनाने के लिए स्वराज इंडिया का हर कार्यकर्ता योगदान करने के लिए तैयार है.'' उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया के लिए यह पहला एमसीडी चुनाव था और इसमें उन्होंने अपनी नींव रखी है..कोई बहुत बड़ी सीट मिलेगी ऐसा कभी दावा नहीं किया था.


अपनी पार्टी स्वराज इंडिया का जिक्र योगेंद्र यादव ने  कहा, ''इस चुनाव में स्वराज इंडिया एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपने चंदे के बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर डाली.''


ईवीएम विवाद के जुड़े सवालों का जवाब देते हुए योगेंद्र यादव ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''ईवीएम से जुड़े सवाल से लोकतंत्र को खतरा है. भारतीय चुनाव की एक न्यूनतम मर्यादा रही है कि जब चुनाव परिणाम आ जाएं तो जीते हुए लोग और हारे हुए लोग दोनों को सिर झुकाकर इसे स्वीकार करना चाहिए. दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सत्ता में बैठाने का जनादेश दिया है. कांग्रेस-आप को विपक्ष का जनादेश दिया है. स्वराज इंडिया को सदन के बाहर पहरेदारी करने का जनादेश दिया है. हम इस जनादेश को सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं.''


योगेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि बार-बार ईवीएम पर सवाल खड़े करना बहानेबाजी है, यह एक स्वस्थ पार्टी और एक समझदार नेता की पहचान नहीं है.


एमसीडी चुनावों में अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को भारी जीत मिली है. बीजेपी 270 में से करीब 180 सीटें जीत रही है. आप को करीब 45 और कांग्रेस को करीब 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.