नई दिल्ली: झारखंड के झरिया को देश का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है. हालांकि दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला है. यह जानकारी मंगलवार को ग्रीन पीस इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गई. झरिया देश के सबसे बड़े कोयला स्रोतों में से एक है. दिल्ली पूरे देश में प्रदूषण के मामले में 10वें नंबर पर है जबकि एक साल पहले यह आठवें नंबर पर थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड राज्य का ही धनबाद, भारत का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर है, जिसे उसके कोयला भंडार और उद्योग के लिए जाना जाता है. देश भर के 287 शहरों से पीएम 10 डेटा के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम का लुंगलेई सबसे कम प्रदूषित है और इसके बाद मेघालय का डौकी शहर है. शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से छह उत्तर प्रदेश के हैं. इनमें नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, इलाहाबाद, मुरादाबाद और फिरोजाबाद शहरों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के एलजी से मिलेगा शाहीन बाग का डेलीगेशन, सड़क खाली करने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारी