दुनिया की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत के साथ कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने की डील के करीब पहुंच चुकी है और इस कोरोना वैक्सीन की प्रति डोज कीमत 250 रुपये (3.39 डॉलर) तय की जा सकती है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने मंगलवार को पूरे मामले से वाकिफ सूत्र का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है.


सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से बड़े पैमाने पर वैक्सीन की आपूर्ति की उम्मीद कर रही है. SII की तरफ से सोमवार को वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया गया है. गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट, एस्ट्रेजेनिका के साथ मिलकर ट्रायल कर रही है.


इससे पहले, सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा था कि भारत के प्राइवेट बाजार  में वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपये (13.55 डॉलर) प्रति डोज रह सकती है. लेकिन, सरकार ने यह संकेत दिया था कि बड़ी मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई डील के चलते इसकी खरीद सस्ती दरों पर हो पाएगी.


पूनावाला ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट सबसे पहले भारत में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई पर अपना ध्यान फोकस करेगा, उसके बाद ही किसी किसी अन्य देशों में आपूर्ति करेगा. भारत में कोरोना के करीब 97 लाख मामले आए हैं और यह दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. सोमवार को एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फाइजर और एस्ट्रेजेनिका की तरफ से बनाई गई दवा को आपात इस्तेमाल के बारे में भारत तेजी  समीक्षा कर रहा है.


इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा- पीएम मोदी ने सभी वैक्सीन निर्माता दवा कंपनियों के साथ बात की है. भारत में छह वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुछ वैक्सीन को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगले कुछ हफ्तों में कुछ कोरोना वैक्सीन को दी जा सकती है मंजूरी| जानें कैसी है तैयारी