वाराणसी: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने उन सभी खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा गया था कि रिलायन्स इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को बनारस हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) में विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा है कि मीडिया में चल रही सभी खबरें झूठी हैं.


दरअसल मीडिया में पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि बीएचयू के प्रोफेसर्स ने नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रपोज़ल भेजा है, लेकिन ये सभी खबरें निराधार हैं. खुद  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बयान जारी करके इस तरह की खबरों से इनकार किया है.






नीता अंबानी ने हाल ही में महिलाओं के लिए लॉन्च किया था हरसर्किल’


रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हाल ही में तब सुर्खियां बटौरीं जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘हरसर्किल’ लॉन्च किया था.  ‘हरसर्किल’ अपनी तरह का यह पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. महिलाओं के सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए इस प्लेटफॉर्म को सबके सामने लाया गया है. सहभागिता, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के लिए ‘हरसर्किल’ प्लेटफॉर्म महिलाओं को एक सुरक्षित माध्यम देगा.


यह भी पढ़ें-


Ram Swaroop Sharma Death: हिमाचल के मंडी से BJP सांसद रामस्वरूप की दिल्ली में मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट


जानिए दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई पर क्यों हो रहा है टकराव, क्या है GNCT संशोधन एक्ट?