नई दिल्ली: आज गणतंत्र दिवस परेड में कई चीजें पहली बार नजर आएंगी. यूएई की आर्मी पहली बार परेड में हिस्सा लेगी तो वहीं फ्लाई पास्ट में स्वदेशी विमान तेजस करतब दिखाएंगा. इतना ही नहीं देसी तोप धनुष भी परेड का हिस्सा बनेगी.
आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है भारत, पूरे देश में जश्न, यहां जानें आज क्या-क्या होगा?
यूएई के सैनिक
पहली बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में यूएई के सैनिक मार्च करते दिखेंगे. यूएई हमारा मेहमान है, इसलिए उसे ही परेड की अगुवाई का मौका मिलेगा. विदेशी सैनिकों के मार्च पास्ट को पिछले साल ही शुरू किया गया है, जब फ्रांस के सैनिक राजपथ पर दिखे थे.
गणतंत्र दिवस: दिल्ली ही नहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी तिरंगे में रंगी
एनएसजी कमांडो
अब तक गणतंत्र दिवस की सुरक्षा संभालने वाले नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स इस बार पहलीबार परेड में भी हिस्सा लेंगे. एनएसजी का काम आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चलाना और वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देना है.
स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस'
देश में बने लड़ाकू जहाज तेजस के परेड में शामिल होने का ये पहला मौका है. इससे पहले देसी विमान के रूप में मारुत फ्लाई पास्ट करता था, लेकिन वो 25 साल पहले ही रिटायर हो चुका है. हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइलें दागने में सक्षम तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. यही नहीं स्वदेशी बेड़े में एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी शामिल होंगे.
PTI1_23_2017_000128B
परेड में पहली बार एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दुश्मन की हर खबर बहुत तेजी से देता है. ये तकनीक दुनिया में सिर्फ पांच देशों के पास है
स्वदेशी धनुष तोप
देसी बोफोर्स कहलाने वाली धनुष तोप भी परेड का हिस्सा होगी. आठ मीटर बैरलवाली ये तोप बोफोर्स से भी ज्यादा यानी, 38 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
सूचना तकनीक मंत्रालय के मुताबिक, इस बार परेड की झांकी में नोटबंदी और डिजीटल पेमेंट के फायदे भी बताए जा सकते हैं. इसी तरह भीम एप और यूपीआई के जरिए कैशलेस ट्रांजैक्शन का मैसेज भी दिया जा सकता है.
नेशनल हाउसिंग बैंक
नेशनल हाउसिंग बैंक की झांकी परेड में पहली बार शामिल की गई है.
खादी इंडिया
इसी तरह लघु और मध्यम उद्योग विभाग की झांकी की थीम खादी इंडिया है.
जीएसटी के बारे में बताया जाएगा
इसी तरह केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड की झांकी में जीएसटी के बारे में बताया जाएगा. जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया गया है.
इस तरह इस बार की परेड खास नहीं बेहद खास है और राजपथ पर दिखेगी बदलते भारत की तस्वीर.
गणतंत्र दिवस: आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत, तेजस के साथ NSG के कमांडों भी होंगे परेड का हिस्सा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Jan 2017 07:00 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -