नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है. इस बार 89 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए. सरकार का दावा है कि पहली बार पद्म पुरस्कार इतने पारदर्शी तरीके से दिए गए हैं. दिलचस्प ये है कि पद्म पुरस्कारों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में अपनी पीठ खुद थपथपाई गई है.


पद्मपुरस्कार 2017
18 हजार नामांकन आए
89 लोगों को दिए गए पद्म पुरस्कार
गृह मंत्रालय के मुताबिक पहली बार पूरे पारदर्शी तरीके से पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. इसके लिए जाति-धर्म, पार्टी और क्षेत्रों के स्तर से ऊपर उठ कर पुरस्कारों का एलान किया गया है. दावा है कि इस बार सिफारिश नहीं सिर्फ काबिलियत देखी गई. सर्वोत्तम उपलब्धि के साथ-साथ जनसेवा को भी आधार बनाया गया है.


सरकार ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है उसमें इन्हीं बातों को रेखांकित किया है जैसे दावा है कि दिल्ली से औसतन हर साल 24 लोगों को पद्म पुरस्कार मिलता था जबकि इस बार सिर्फ 5 लोगों को मिला है. इस बार पद्म पुरस्कारों में पार्टी लाइन से ऊपर उठा गया है और इसलिए एनसीपी के शरद पवार और पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा को पद्म विभूषण दिया गया. कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के भाई को कंवल सिब्बल को सिविल सर्विस में योगदान के लिए पुरस्कार मिला है.


क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सभी विधाओं के कलाकारों को सम्मान दिया गया. उत्तराखंड की लोकगायन शैली जागर को सहेजने वाली लोकगायिका बसंती बिष्ट को पद्मश्री दिया गया है. बिहार की बाओबा देवी को मधुबनी पेंटिग को दीवारों की बजाए कैनवस पर सहेजने के लिए पद्म पुरस्कार मिला.


दिलचस्प ये है कि सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाते-गिनाते ये बताना नहीं भूली कि उसने भजन गाने वाले येशुदास ईसाई हैं. ये भी गिनाया गया कि दलितों और आदिवासियों को भी इस बार पद्मपुरस्कार दिए गए हैं. इस बार कर्नाटक के सुकरी और सिक्कम के लिम्बू को आदिवासियों की सेवा के लिए पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. दावा है कि इस बार 15 अनसंग हीरोज को अवॉर्ड दिया गया जो पहले कभी नहीं हुआ. जिसमें 76 साल की मीनाक्षी अम्मा का नाम शामिल है जो कलायारिपत्तू की ट्रेनर हैं.


पद्म पुरस्कारों की सूची में कई गुमनाम लोगों के नाम


दावा है कि इस बार बड़े अस्पतालों के नामी डॉक्टरों के बजाय आम लोगों की सेवा में जुटे डॉक्टरों को सरकार ने सम्मानित किया है. इसलिए दिल्ली से कोई डॉक्टर पद्म पुरस्कारों की सूची में नहीं है बल्कि इंदौर की 91 साल की डॉक्टर दादी यानी भक्ति यादव का नाम भी है. आदिवासी परिवार में जन्मे डॉ मुकुत मिन्ज का नाम भी हैं जो चंडीगढ़ में निफ्रोलोजिस्ट हैं. डॉ मिन्ज ने किडनी ट्रांसप्लांट से कई जान बचाई हैं और करियर में करीब 3400 सर्जरी की हैं.


कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को मिलेगा देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री


पद्म पुरस्कार में शामिल कई नाम जनसेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हैं. उनका चुनाव कर सरकार ने सही काम किया है पर हीरोज का बखान करते करते सरकार अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं रही है.


जवानों को पुरस्कार
पीओके में घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सेना के वीर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा. मेजर रोहित को कीर्ति चक्र, मेजर रजत चंद्र, कैप्टन आशुतोष कुमार, नायब सूबेदार विजय कुमार, अब्दुल कय्यूम को शौर्य चक्र और कर्नल कपिल यादव कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा मेडल दिया गया है.


गणतंत्र दिवस पर मिलेगा 7 बड़े लोगों को पद्म विभूषण
शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, सुंदर लाल पटवा, पीए संगमा समेत गायक येशुदास, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को पद्म विभूषण दिया जाएगा.


भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जायेगा. कोहली के अलावा यह पुरस्कार पाने वाले सात अन्य खिलाड़ियों में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हाकी कप्तान पी आर श्रीजेश, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं.


यहां देखें पूरी लिस्ट:-