नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस हर वर्ष 26 जनवरी को उस दिन के सम्मान में मनाया जाता है जिस दिन अपने देश संविधान 1950 में लागू हुआ था. यह समारोह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड के साथ आयोजित किया जाता है, जहां देश की तीनों सेनाएं, सुरक्षा दस्ते और अलग अलग राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं. राजपथ पर इस परेड का भव्य आयोजन किया जाता है. इस साल भारत के 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हर साल की तरह आज इस दिन का भी मुख्य आकर्षण राजपथ की परेड ही होगी.



इस साल, गणतंत्र दिवस समारोहों में थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रुनेई जैसे देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख मुख्य अतिथि होंगे. 69 वें गणतंत्र दिवस परेड न केवल भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना की टुकड़ियां भाग लेंगी बल्कि इस समारोह मेहमान देशों से आए 700 से अधिक छात्र भी हिस्सा लेंगे.



पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए बने ऑल वुमन बाईकर्स का दल राजपत पर गणतंत्र दिवस पर अपनी शुरुआत करेगा. 27 मेंबर्स की बीएसएफ 'डेयरडेविल्स' महिलाएं 'सीमा भवानी' नाम की टीम के रूप में हिस्सा लेंगी. ये जवान 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर अपने स्टंट और कलाबाजी प्रदर्शित करेंगी.


हर साल गणतंत्र दिवस परेड का टेलिकास्ट दूरदर्शन पर लाइव किया जाता है. इस बार भी दूरदर्शन की पूरी टीम अपने हाई डेफिनीशन कैमरे के साथ पूरे देश गणतंत्र दिवस परेड का आखों देखी दिखाने वाली है.