Republic Day: देश कल (26 जनवरी को) अपना 70वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक हो रहे हैं. इस दिन को भारत के राष्ट्र गौरव से जोड़ कर देखा जाता है. इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था.
इस दिन दिल्ली के राजपथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा और इसके साथ ही देश की विविधता में एकता की झलक भी दिखेगी. इस साल गणतंत्र दिवस पर झांकियों की थीम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऊपर है. इस साल गांधी जी की 150वीं जयंती मना रहा है और इसी की झलक राजपथ पर दिखाई देगी.
क्या होगा खास
इस साल कुल 22 झांकियां राजपथ पर होंगी. जिनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां होंगी और भारत सरकार के मंत्रालयों की होगी 6 झांकियां होंगी. इन सभी झांकियों की थीम महात्मा गांधी के उपर होगीय इसका मतलब यह हुआ कि जिस राज्य की झांकी होगी उस राज्या के साथ गांधी जी का संबंध दिखाया जाएगा.
गणतंत्र दिवस परेड का समय करीब 90 मिनट होगा
गृह मंत्रालय के एक ज्ञापन में बताया गया कि इस साल के गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकियों के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास पर आधारित केंद्र सरकार के विभागों की झांकियां परेड का हिस्सा होंगी. सांस्कृतिक विषय पर आधारित कुछ झांकियों में लोक नृत्य भी होगा. राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड का समय करीब 90 मिनट होगा.
केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ की झांकी 11 साल बाद दिखेगी
महात्मा गांधी की समाधि को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ की झांकी भी इस बार 11 साल के अंतराल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही है. बल की झांकी में महात्मा गांधी की समाधि पर सुरक्षा में तैनात जवानों को दिखाया जाएगा.
पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएगी नेताजी की आजाद हिंद फौज
70वें गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के सैनिक पहली बार शामिल होंगे. नेताजी की फौज के चार पूर्व सैनिक परेड में हिस्सा लेंगे. इन सभी की उम्र 90 साल से अधिक है. वहीं, इस बार परेड में असम राइफल की अगुवाई में 'नारी शक्ति' की भी झलक दिखेगी. इसके अलावा राजपथ पर एक महिला अफसर बाइक स्टंट भी करती दिखेगी.
करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात
गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर दिल्ली में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और मध्य दिल्ली में रणनीतिक रूप से अहम स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मध्य दिल्ली आतंकवादियों के निशाने पर थी. गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान हमले की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. यातायात अधिकारियों समेत करीब 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राजपथ में सीसीटीवी कैमरा और चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए गए हैं.