1. आज देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर आज राजपथ से दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का नमूना देखा. इसके साथ ही सांस्कृति झांकियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जाईख मेसीआस बोल्सोनारो भी आनंद लेते नजर आए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. https://bit.ly/2RrLmmZ


2. लोकसभा चुनाव हुए एक साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन देश में बहुत कुछ हो रहा है. मौजूदा माहौल में अगर चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? ये समझने के लिए ABP न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड जाना. सर्वे के मुताबिक, आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है. आज की तारीख में अगर चुनाव हुए तो एनडीए को 330 सीट मिल सकती है. वहीं यूपीए मात्र 130 सीटों पर सिमटती दिख रही है. https://bit.ly/2S3wtGX


3. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के लागू किए जाने से साबित होगा कि मोहम्मद अली जिन्ना सही थे कि मुसलमानों के लिए एक अलग राष्ट्र होना चाहिए. शशि थरूर से सवाल किया गया था कि क्या सीएए के कार्यान्वयन से मोहम्मद अली जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत की पूर्ति होगी? https://bit.ly/38EWW41


4. ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. हापुड़ पुलिस ने धौलाना क्षेत्र से मिर्ची गैंग से जुड़े उमेश को गिरफ्तार किया है. छह जनवरी की रात को गौरव चंदेल रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे और बाद में उनका शव बरामद हुआ था. https://bit.ly/36sgzL9


5. भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए. भारत ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. https://bit.ly/2RRIcId


शाहरुख खान ने कहा- मैं मुसलमान हूं, मेरी पत्नी हिंदू और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं https://bit.ly/36rpv3t


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.