26 January 2020: रविवार को देश अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. 26 जनवरी के ही दिन 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था. तभी से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन परेड आयोजित होती है. यह परेड कहां से कहां तक मार्च करती है और इस मौके पर कौन विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होते? यह परेड कितनी देर की होती है? आइए जानते हैं आज के परेड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में...


कितनी देर का होगा परेड


परेड कुल 90 मिनट का होगा. यह रविवार सुबह 10 बजे शुरू होगा.


कहां से कहां तक होगा मार्च

देश में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित होती है. यह परेड आठ किलोमीटर की होगी. इसकी शुरुआत रायसीना हिल से होगी. उसके बाद राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए ये लाल किले पर समाप्‍त होगी. परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे


कौन होंगे मुख्य अतिथि


71 वें गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो मुख्य अतिथि होंगे.


तीन परमवीर चक्र विजेता लेंगे भाग


इस वर्ष परेड में तीन परमवीर चक्र और चार अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भाग लेंगे.