Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 321 स्कूली बच्चे और 80 लोक कलाकार
26 जनवरी 2021 को हर साल की तरह इस बार भी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल्ली के चार विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे.
![Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 321 स्कूली बच्चे और 80 लोक कलाकार Republic Day 2021: 321 school children and 80 folk artists will participate in the Republic Day Parade Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 321 स्कूली बच्चे और 80 लोक कलाकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12150003/alchohal-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः राजपथ पर 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसमें दिल्ली के चार स्कूलों के बच्चे और कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के लोक कलाकार भाग लेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते इस साल बच्चों और लोक कलाकारों के तौर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या को 400 तक सीमित किया गया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 600 से भी अधिक थी.
401 विद्यार्थी और कलाकार लेंगे गणतंत्र दिवस परेड में भाग
इस कार्यक्रम के लिए रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने मिलकर 401 विद्यार्थियों और कलाकारों का चयन किया है, जिनमें 271 लड़कियां और 131 लड़के शामिल हैं.
इन छात्रों और कलाकारों का चयन डीटीईए सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिल्ली), माउंट आबू पब्लिक स्कूल (रोहिणी दिल्ली), विद्या भारती स्कूल (रोहिणी दिल्ली), राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बी-2, यमुना विहार, दिल्ली) और पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (कोलकाता) से किया गया है.
आत्मनिर्भर भारत थीम पर होगा कार्यक्रम
माउंट आबू पब्लिक स्कूल (दिल्ली) और विद्या भारती स्कूल (दिल्ली) के कार्यक्रमों की थीम आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित है. इस कार्यक्रम में 38 लड़के और 54 लड़कियां भाग लेंगे. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 102 छात्राएं 'हम फिट तो इंडिया फिट' विषय पर कार्यक्रम पेश करेंगी. ये कार्यक्रम 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए फिट इंडिया अभियान से प्रेरित है.
डीटीईए सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिल्ली) के 127 छात्र पारंपरिक वेशभूषा में तमिलनाडु के लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे. पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के 80 लोक कलाकार कलाहांडी, ओडिशा के लोकप्रिय लोक नृत्य बजासाल की शानदार प्रस्तुति देंगे. युवा प्रतिभागियों ने गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने के लिए अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राजपथ पर गणमान्य अतिथियों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलना किसी गर्व से कम नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः कायाकल्प के बाद बेहद शानदार और भव्य होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
यमुना में प्रदूषण पर SC ने लिया संज्ञान, पूरी समस्या पर करेगा विचार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)