72वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखा भारत के गणतंत्र का गौरव, आसमान में राफेल की गर्जना ने भरा रोमांच

देश आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. मुख्य समारोह दिल्ली के राजपथ पर हुआ जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडारोहण किया. उसके बाद समारोह की शुरुआत हुई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास बने वॉर मेमोरियल गए. वॉर मेमोरियल आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jan 2021 12:01 PM
राफेल के फ्लाइ पास्ट के बाद अब राष्ट्रपति के अंगरक्षक वापस आ गए हैं, एक बार फिर सलामी के बाद विशेष घुड़सवार गार्ड्स राष्ट्रपति को वापस राष्ट्रपति भवन ले जाएंगे. इसके बाद प्रोटोकॉल के आधार पर उपराष्ट्रपि, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एक एक करके जाएंगे.

राजपथ पर अब राफेल विमान फ्लाईपास्ट कर रहे हैं, राफेल विमान एकलव्य फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं. राफेल की गर्जना सुनकर पूरा देश जहां गर्व महसूस कर रहा है तो वहीं दुश्मन के दिल कांप गए होंगे. इलसके बाद तीन सुखोई विमानों ने भी उड़ान भरी.

राजपथ पर अब राफेल विमान फ्लाईपास्ट कर रहे हैं, राफेल विमान एकलव्य फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं. राफेल की गर्जना सुनकर पूरा देश जहां गर्व महसूस कर रहा है तो वहीं दुश्मन के दिल कांप गए होंगे. इलसके बाद तीन सुखोई विमानों ने भी उड़ान भरी.

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीतकि को भी दिखाया गया. इस झांकी को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों और सुंदरता के तौर पर पेश किया गया.

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीतकि को भी दिखाया गया. इस झांकी को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों और सुंदरता के तौर पर पेश किया गया.

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीतकि को भी दिखाया गया. इस झांकी को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों और सुंदरता के तौर पर पेश किया गया.


वायुसेना के मार्चिंग दस्ते के बाद वायुसेना की झांकी राजपथ पर सलामी मंच के सामने से गुजर रही है. झांकी में लड़ाकू विमान SU30 MK1 को दिखाया गया है. झांकी में रोहिणी रडार का भी मॉडल शामिल किया गया है. इस झांकी की थीम शान से आसमान को छुते हुए रखी गयी है. वायुसेना की झांकी में महिला फाइटर पायलट भी मौजूद हैं.


वायुसेना के मार्चिंग दस्ते के बाद वायुसेना की झांकी राजपथ पर सलामी मंच के सामने से गुजर रही है. झांकी में लड़ाकू विमान SU30 MK1 को दिखाया गया है. झांकी में रोहिणी रडार का भी मॉडल शामिल किया गया है. इस झांकी की थीम शान से आसमान को छुते हुए रखी गयी है. वायुसेना की झांकी में महिला फाइटर पायलट भी मौजूद हैं.

सैन्य दस्तों के बाद अब राजपथ पर झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले भारतीय नौसेना की झांकी दिखी. भारतीय नौसेना की झांकी स्वर्णिम विजय की थीम पर बनायी गयी है. झांकी में कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है. इसके साथ ही झांकी में महावीर चक्र विजेताओं के भी चित्र हैं.

सैन्य दस्तों के बाद अब राजपथ पर झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया है. सबसे पहले भारतीय नौसेना की झांकी दिखी. भारतीय नौसेना की झांकी स्वर्णिम विजय की थीम पर बनायी गयी है. झांकी में कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है. इसके साथ ही झांकी में महावीर चक्र विजेताओं के भी चित्र हैं.
अपग्रेडेड शिल्का वेपन सिस्टम के बाद राजपथ पर अभी जाट रेजिमेंट कगा दस्ता मार्च पास्ट कर रहा है. इसकी कमान 140 वायु रक्षा रेजिमेंट (सेल्फ प्रोपेल्ड) की कैप्टन प्रीति चौधरी ने संभाली.
राजपथ पर ब्रम्होस मिसाइल की अगुवाई करने का अवसर सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव तलखापुर का रहने वाल मोहम्मद कमरूल जमन को मिला है. ब्रम्होस मिसाइल भारतीय सेना का वह अचूक शस्त्र है जो धरती से धरती (Land to Land missile) पर मारक क्षमता रखता है. 400 किलोमीटर की मारक क्षमता रखने वाला यह हथियार देश की आन बान शान का प्रतीक है जिसकी गति ध्वनि की रफ्तार से भी तीन गुणा ज्यादा है.
राजपथ पर ब्रम्होस मिसाइल की अगुवाई करने का अवसर सीतामढ़ी के एक छोटे से गांव तलखापुर का रहने वाल मोहम्मद कमरूल जमन को मिला है. ब्रम्होस मिसाइल भारतीय सेना का वह अचूक शस्त्र है जो धरती से धरती (Land to Land missile) पर मारक क्षमता रखता है. 400 किलोमीटर की मारक क्षमता रखने वाला यह हथियार देश की आन बान शान का प्रतीक है जिसकी गति ध्वनि की रफ्तार से भी तीन गुणा ज्यादा है.
राजपथ में परेड में बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया. इस टुकड़ी में बांग्लादेश के 122 जवान शामिल हैं. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के पचास साल पूरे होने पर बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी परेड में शामिल हुई है. यह तीसरा मौका है जब किसी अन्य देश की सैन्य टुकड़ी यहां गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है. इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में सुयक्त अरब अमीरात की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया था.
राजपथ में परेड में बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया. इस टुकड़ी में बांग्लादेश के 122 जवान शामिल हैं. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के पचास साल पूरे होने पर बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी परेड में शामिल हुई है. यह तीसरा मौका है जब किसी अन्य देश की सैन्य टुकड़ी यहां गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है. इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में सुयक्त अरब अमीरात की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया था.
राजपथ पर परेड शुरू हो गई है, परेड की कमांड जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा के हाथ में है. उनके साथ परेड के सेकेंड इन कमान अधिकारी मेजर जनरल आलोक कक्कड़ हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विशेष घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ राजपथ पर मौजूद सलामी मंच पर पहुंच गए हैं. राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की. राजपथ पर राष्ट्रपति के ध्वज रोहण और सलामी के बाद परेड शुरू होगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए रवाना हो गए हैं, थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति सलामी मंच पर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगे आगे उनके विशेष घुड़सवार अंगरक्षक चल रहे हैं. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ जाने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

राजपथ पर परेड की कमेंटरी शुरू हो गई है. कमेंट्री की शुरुआत में एलएसी पर चीन से लोहा ले रहे सैनिकों के पराक्रम और गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. सेनाओं के आधुनिकिकरण, कोविड के खिलाफ भारत की जंग औक किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और देश की प्रगति और विकास के बारे में पूरी जानकारी जा रही है.
राजपथ पर परेड की कमेंटरी शुरू हो गई है. कमेंट्री की शुरुआत में एलएसी पर चीन से लोहा ले रहे सैनिकों के पराक्रम और गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. सेनाओं के आधुनिकिकरण, कोविड के खिलाफ भारत की जंग औक किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और देश की प्रगति और विकास के बारे में पूरी जानकारी जा रही है.
राजपथ पर परेड की कमेंटरी शुरू हो गई है. कमेंट्री की शुरुआत में एलएसी पर चीन से लोहा ले रहे सैनिकों के पराक्रम और गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. सेनाओं के आधुनिकिकरण, कोविड के खिलाफ भारत की जंग औक किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और देश की प्रगति और विकास के बारे में पूरी जानकारी जा रही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को गणतत्र दिवस के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है. मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है.''

लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में आईटीबीपी के जवानों ने बेहद उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मानया. जवानों में गणतंत्र दिवस को अलग ही जोश देखने को मिला. उन्होंने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे भी लगाए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएँ!''




आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अब से कुछ देर पहले यहां तिरंगा फहराया है. संघ प्रमुख ने अहमदाबाद में झंडा फहराया. उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देशवासियों को दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद.''

राजपथ पर परेड की तैयारियां शुरू हो गईं हैं, परेड देखने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में लोगों की बैठने के भी विशेष व्यवस्था की गई है. परेड देखने पहुंचे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

राजपथ पर परेड की तैयारियां शुरू हो गईं हैं, परेड देखने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में लोगों की बैठने के भी विशेष व्यवस्था की गई है. परेड देखने पहुंचे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

राजपथ पर परेड की तैयारियां शुरू हो गईं हैं, परेड देखने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में लोगों की बैठने के भी विशेष व्यवस्था की गई है. परेड देखने पहुंचे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को 175 पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता तथा मेधावी सेवा के लिये पुलिस पदक से सम्मानित करने का ऐलान किया. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 72वें गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न श्रेणियों में पदकों की भी घोषणा की है . जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस पदक पाने वालों में 71 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट और मेधावी सेवा तथा वीरता के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इनमें से 52 को वीरता, दो को विशिष्ट सेवा और 17 को मेधावी सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पद से सम्मानित किया जाएगा.

आउटर रेंज दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) के मुताबिक जीटी करनाल रोड, बाहरी रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटज़ू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावला रोड, पल्ला रोड, नरेला और डीएसआईडीसी नरेला सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है. इन सड़कों से बचें.

गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी चार सुरक्षा घेरों में कैद हो गई. दिल्ली में रात से ही बड़ी इमारतों पर 100 स्नाइपर तैनात कर दिए गए हैं. एंटी एयरक्राफ्ट तकनीक से लैस गन लगाए गए हैं. लुटियन जोन की उंची इमारतों पर 10 कैमरों से निगरानी की जा रही है. आज परेड के दौरान लुटियंस जोन के ऊपर किसी भी एयरक्राफ्ट की इजात नहीं होगी. पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं.
आज 26 जनवरी है, गणतंत्र दिवस समारोह है. आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होना है. सुबह के समय सिग्नेचर ब्रिज पर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त हैं. कल रात की बात करें तो बागपत से लोनी के रास्ते कुछ ट्रैक्टर चालकों ने जबरन दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया था, जिसकी वजह से यमुनापार से उत्तरी दिल्ली को जाने वाले रोड को बन्द कर दिया गया था. आधीरात तक बैरिकेट लगा कर इस रोड को बन्द कर दिया गया था, जिसकी वजह से रात लगभग 8 बजे से लेकर देर रात तक जाम लगा रहा था. फिलहाल ट्रैफिक खुला है लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर सीमेंट के ब्लोकडेस के अलावा बड़े ट्रक और कैंटर भी यहां रुकवाए हुए हैं, ताकि अगर कोई भी ट्रैक्टर जबरन दिल्ली में प्रवेश करता है तो उसे रोकने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके.
दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी कर रखी है. करनाल रोड़ पर कनटेनर लगाए गए हैं. सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में टैक्टर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सेंट्रल दिल्ली में मार्च निकालने की परमिशन नहीं दी है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी में तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है. ट्रैक्टर मार्च में हजारों ट्रैक्टर हिस्सा ले सकते हैं. ट्रैक्टर मार्च के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी में सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए हैं.
बता दें कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है. इसी दिन भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का सविधान लागू किया गया था. भारत का सविधान 26 जनवरी 1949 को सविधान सभा के द्वारा अपनाया गया था और ठीक दो महीने बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

बैकग्राउंड

Republic Day 2021 LIVE Updates: पूरे देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का सविधान लागू हुआ था और उसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस साल हालांकि गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला भी किया है.


 


गणतंत्र दिवस पर होने पर परेड में देश की सेना की ताकत की झलक देखने को मिलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल विमान को भी परेड में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टी-90 टैंकों और सुखोई-30 एमके आइ लड़ाकू विमान भी प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.


 


रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की 6 झांकियां भी निकलेंगी. अर्धसैनिक बलों की 9 झांकियां प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों का प्रदर्शन देखने को भी मिलेगा.


 


किसानों का मार्च भी निकेलगा


 


दिल्ली में दो महीने से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रह हैं.


 


ट्रैक्टर मार्च के मद्देनज़र देश की राजधानी में सुरक्षा के बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं.



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.