Republic Day 2022 Live: उत्साह, साहस और जोश के साथ हुआ रिपब्लिक डे परेड का समापन, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
Republic Day 2022 LIVE Updates: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर पूरी दुनिया भारत का दम देख रही है. राजपथ पर इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं.
LIVE
Background
Republic Day 2022 LIVE Updates: आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे.
नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई.
गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया. साथ ही सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी अपना दम दिखाया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिसका दस्ता भी नजर आया. इस दस्ते ने 'दिल्ली पुलिस' की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस दल की अगुवाई एसीपी विवेक भगत ने की.
यह भी पढ़ें-
Republic Day: परेड को लेकर आकाश से जमीन तक दिल्ली की किलेबंदी, 30 हजार जवान मुस्तैद, स्नाइपर्स और एंट्री ड्रोन सिस्टम की तैनाती
Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! इन दो दिग्गजों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
उत्साह, साहस और जोश के साथ राजपथ पर परेड का समापन
रिपब्लिक डे पर आज पूरे उत्साह, साहस और जोश के साथ राजपथ पर परेड का समापन हो गया है. परेड में सैन्य शक्ति के साथ राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ से राष्ट्रपति भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.
राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की गरजना
राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की गरजना, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देखिए हैरत में डालने वाले नजारे...@ShobhnaYadava @RubikaLiyaquat#RepublicDay #गणतंत्रदिवस #26जनवरी
— ABP News (@ABPNews) January 26, 2022
LIVE देखिए गणतंत्र दिवस परेड.....https://t.co/j8ngJ84xey pic.twitter.com/EtFeDwW3aQ
स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब का योगदान देखिए
पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है. इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है.
खेल में नंबर वन' है हरियाणा
हरियाणा की झांकी ने परेड में हिस्सा लिया. हरियाणा का थीम 'खेल में नंबर वन' है.
गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित
परेड में गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित है. यह झांकी फोर्ट अगुआड़ा, डोना पाउला और पणजी में स्थित आज़ाद मैदान में शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.