Republic Day 2022 Live: उत्साह, साहस और जोश के साथ हुआ रिपब्लिक डे परेड का समापन, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

Republic Day 2022 LIVE Updates: आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर पूरी दुनिया भारत का दम देख रही है. राजपथ पर इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं.

ABP Live Last Updated: 26 Jan 2022 12:17 PM
उत्साह, साहस और जोश के साथ राजपथ पर परेड का समापन

रिपब्लिक डे पर आज पूरे उत्साह, साहस और जोश के साथ राजपथ पर परेड का समापन हो गया है. परेड में सैन्य शक्ति के साथ राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली. अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ से राष्ट्रपति भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की गरजना

राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की गरजना, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा.





स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब का योगदान देखिए

पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है. इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है. इसमें लाला लाजपत राय और उधम सिंह के नेतृत्व में साइमन कमीशन के खिलाफ माइकल ओ डायर को गोली मारने के विरोध को भी दर्शाया गया है.




 

खेल में नंबर वन' है हरियाणा

हरियाणा की झांकी ने परेड में हिस्सा लिया. हरियाणा का थीम 'खेल में नंबर वन' है.

गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित

परेड में गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित है. यह झांकी फोर्ट अगुआड़ा, डोना पाउला और पणजी में स्थित आज़ाद मैदान में शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.



गुजरात की झांकी में दिखी 'गुजरात के आदिवासी आंदोलन' की थीम

गुजरात की झांकी 'गुजरात के आदिवासी आंदोलन' की थीम को प्रदर्शित करती है. झांकी का अगला भाग आदिवासियों के पूर्वजों की स्वतंत्रता संग्राम की आत्माओं का प्रतिनिधित्व करता है.



परेड में उत्तराखंड की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है.



परेड में दिखी मेघालय की झांकी

परेड में मेघालय की झांकी दिखाई गई. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है.

भारतीय नौसेना की झांकी ने मोह लिया मन

राजपथ पर गणतंत्रा दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया. भारतीय वायु सेना की झांकी ने 'भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन' विषय को प्रदर्शित किया, जिसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं.





दिल्ली पुलिस का दस्ता भी आया नजर

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिस का दस्ता भी नजर आया. इस दस्ते ने 'दिल्ली पुलिस' की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस दल की अगुवाई एसीपी विवेक भगत ने की.

परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी लिया भाग

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.

भारत माता की जय से गूंजा राजपथ

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर पूरी दुनिया भारत का दम देख रही है. राजपथ पर इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया.





दुनिया देख रही है भारत की ताकत

गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी है. यह दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.



दिखाई जा रही हैं कुल 25 झांकियां

राजपथ पर इस साल कुल 25 टैब्लो यानी झांकियां दिखाई दे रही हैं, जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश, 09 केंद्रीय मंत्रालय और विभागदो डीआरडीओएक वायुसेना और एक ही नौसेना की शामिल हैं. 

परेड की सलामी ले रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर परेड की सलामी ले रहे हैं. परेड में इस ‌साल भारतीय सेना की ताकत तो दिखाई देगे ही साथ ही 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंटेज टैंक और तोप भी दिखाई देंगे.

राजपथ पहुंचे पीएम मोदी

नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद अब अपने काफिले के साथ राजपथ की ओर बढ़ रहे हैं.

BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. इसकी तस्वीरें सामने आई है.





पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे.

महानायकों और वीर सपूतों को याद करें- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ''मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें, जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था.''

सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन. आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें.''

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.






 

हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना.''

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘’साल 1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था. सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद!’’

आईटीबीपी के जवानों ने शून्य से भी कम तापमान में मनाया गणतंत्र दिवस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में शून्य से भी कम तापमान में 12000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया. इसका वीडियो सामने आया है.





गणतंत्र दिवस समारोह में जाने के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को ही शिरकत करने की इजाजत है और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने यह भी कहा कि लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क लगानेएक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

राजपथ पर दिखेगी काशी विश्वनाथ धाम की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति होगीजो प्राचीन शहर के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करेगी. अधिकारियों ने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल की थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश की यह झांकी राज्य के एक जिला एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम को भी प्रदर्शित करेगीजो कौशल विकास कार्यक्रम के जरिए स्वदेशी उत्पादोंकला और हस्तशिल्प को संरक्षितविकसित और बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा करती है.

एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों- योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ''सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!

नेपाल की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री डॉ. नारायण खड़का ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दी.

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर

सरकार ने लिया खिलाड़ियों को खास सम्मान देने का फैसला

भारत को टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक कामयाबी दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के सम्मान में हरियाणा सरकार ने अहम फैसला किया है. हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. यह दूसरा मौका था जब भारत को किसी व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल हुआ. वहीं 100 साल बाद भारत को एथलेटिक्स में मेडल हासिल हुआ. इस जीत के बाद ही नीरज चोपड़ा रातों-रात स्टार बन गए. यूं तो हरियाणा राज्य के कई खिलाड़ी ओलिंपिक में मेडल हासिल कर चुके हैं हालांकि यह पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहा. इसी वजह से अब हरियाणा नीरज चोपड़ा को 26 जनवरी के परेड के लिए बनाए जाने वाली खास झांकी में शामिल करने का फैसला किया है.

बीएसएफ का ऊंट-दस्ता भी परेड में शामिल

इस साल परेड में थलसेना की 61 कैवलरी (घुड़सवार) रेजीमेंट सहित कुल छह मार्चिग-दस्ते हैं, जिसमें राजपूत रेजीमेंटअसम जैकलाईसिखलाईएओसी और पैरा रेजीमेंट शामिल हैं. इ‌‌सके अलावा वायुसेनानौसेनासीआरपीएफएसएसबीदिल्ली पुलिसएनसीसी और एनएसएस के मार्चिंग दल और बैंड भी राजपथ पर दिखाई देंगे. बीएसएफ का ऊंट-दस्ता भी परेड में हर साल की तरह शामिल है.

अर्जुन टैंक, बीएमपी-2, धनुष तोप, आकाश मिसाइल सिस्टम भी परेड में शामिल

विंटेज मिलिट्री हार्डवेयर के अलावा आधुनिक अर्जुन टैंकबीएमपी-2, धनुष तोपआकाश मिसाइल सिस्टम‌सवत्र ब्रिजटाइगर कैट मिसाइल और तरंग इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सि‌स्टम सहित कुल 16 मैकेनाइज्ड कॉलम परेड में शामिल हैं.

पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंटेज टैंक और तोप भी दिखाई देंगे

राजपथ पर परेड में सबसे पहले पीटी-76 और सेंचुरियन टैंक आएंगे, जिन्होनें 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की धज्जियां उड़ा दी थी. ये विंटेज टैंक अब सेना के जंगी बेड़ा का हिस्सा नहीं है और खासतौर से म्यूजयिम से परेड के लिए बुलाया गया है. हाल ही में देश में '71 के युद्ध की स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया गया था. इसके अलावा 75/24 विंटेज तोप और टोपैक आर्मर्ड पर्सनैल कैरियर व्हीकल भी परेड का हिस्सा होगी. 75/24 तोप भारत की पहली स्वदेशी तोप थी और 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया था.

बैकग्राउंड

Republic Day 2022 LIVE Updates: आज पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे.


नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद को 21 तोपों की सलामी दी गई. 


गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया. साथ ही सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भी अपना दम दिखाया. सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं.


गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिसका दस्ता भी नजर आया. इस दस्ते ने 'दिल्ली पुलिस' की धुन पर मार्च पास्ट किया. इस दल की अगुवाई एसीपी विवेक भगत ने की.


यह भी पढ़ें-


Republic Day: परेड को लेकर आकाश से जमीन तक दिल्ली की किलेबंदी, 30 हजार जवान मुस्तैद, स्नाइपर्स और एंट्री ड्रोन सिस्टम की तैनाती


Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! इन दो दिग्गजों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.