गणतंत्र के 74 साल, झांकियां बेमिसाल! जानें यूपी से लेकर कश्मीर तक... इन झाकियों में क्या कुछ होगा खास
India 74th Republic Day: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है. आज 23 झाकियां अलग-अलग थीम के साथ यहां दर्शकों को लुभाएंगी.
![गणतंत्र के 74 साल, झांकियां बेमिसाल! जानें यूपी से लेकर कश्मीर तक... इन झाकियों में क्या कुछ होगा खास Republic Day 2023 India 26 January feature 23 tableaux know the theme of states गणतंत्र के 74 साल, झांकियां बेमिसाल! जानें यूपी से लेकर कश्मीर तक... इन झाकियों में क्या कुछ होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/83d1b88c112f3f17b4cf1f48bf7aa9001674701065476124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Republic Day 2023 Tableaux: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ (राजपथ) पर भव्य परेड देखने को मिलेगी. परेड के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की खूबसूरत और मन को मोह लेने वाली झांकियां दर्शकों को लुभाएंगी. इस बार ज्यादा झांकियों की थीम 'नारी शक्ति' पर आधारित है.
भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दिखाने वाली 23 झांकियां परेड में हिस्सा लेंगी. इन सभी झांकियों में से 17 झांकियां अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी, जबकि 6 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों की देखने को मिलेंगी.
बेहद खास होगी हर झांकी की झलक
परेड के दौरान निकलने वाली झांकियों में यूपी की झांकी की झलक बेहद खास होने वाली है. इस बार झांकी की थीम अयोध्या का भव्य दीपोत्सव है. तीन सालों से यूपी लगतार रामनगरी अयोध्या को ही अपनी थीम बनाता आया है. लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं. वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड भले ही छोटा राज्य हो लेकिन यहां की झांकी भी बेहद खास होने वाली है. उत्तराखंड की झांकी की थीम मानसखंड है. तीन भागों में बंटी इस झांकी के हर हिस्सा उत्तराखंड की विरासत को दर्शाता है.
अलग-अलग थीम के साथ तैयार हैं झाकियां
- उत्तर प्रदेश – अयोध्या दीपोत्सव
- हरियाणा – अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव
- उत्तराखंड – मानसखंड
- गुजरात – स्वच्छ-हरित ऊर्जा
- कर्नाटक – नारी शक्ति उत्सव
- पश्चिम बंगाल – दुर्गा पूजा
- महाराष्ट्र – साढ़े तीन शक्ति पीठ
- झारखंड – बाबा बैद्यनाथ धाम
- जम्मू कश्मीर – नया जम्मू कश्मीर
- असम – सेनानियों-अध्यात्म की भूमि
गुजरात की झांकी भी बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी लीड करने वाले हैं. यह झांकी स्वच्छ-हरित ऊर्जा थीम पर आधारित होगी. जम्मू कश्मीर अपनी झांकी में नया जम्मू कश्मीर दिखाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)