Republic Day 2023: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी का दिन एक देश के रूप में सभी नागरिकों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस दिन ही हमें देश का संविधान मिला था. इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश को बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.
गणतंत्र दिवस पर क्या है खास?
इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. अधिकारियों ने बताया कि परेड के दौरान जिन सैन्य शस्त्रों को प्रदर्शित किया जाएगा, उनमें मेड-इन-इंडिया उपकरण शामिल हैं जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाते हैं.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) और के-9 वज्र को भी प्रदर्शित किया जाएगा. बयान के अनुसार भारतीय नौसेना की टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल होंगे. पहली बार मार्च करने वाले दल में तीन महिलाएं और छह अग्निवीर शामिल हैं.
'शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी'
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी. इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य हस्तियां परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर जाएंगी.