Varuna Drone In Republic Day Parade: आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. वाकई में आज की परेड बेहद खास होने वाली है. वैसे तो हर साल परेड में कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन ये पहली बार होगा जब आप परेड में एक ऐसा ड्रोन देखेंगे जो आदमी को लेकर उड़ान भरेगा. इस ड्रोन का नाम है 'वरुण'. इस ड्रोन का ट्रायल पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुआ था. 


'वरुण' ड्रोन को महाराष्ट्र की सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन की पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम है और यह एक व्यक्ति को जहाज पर ले जा सकता है. ये करीब 25 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. एक बार उड़ान भरने के बाद ये 25 से 33 मिनट तक हवा में रह सकता है. माना जा रहा है कि इमरजेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल नौसेना के लिए भी किया जा सकता है.


इंसानों के साथ हथियारों को उठा पाएगा


वरुण ड्रोन की खास बात यह के ये इंसान के साथ-साथ हथियार भी उठा सकता है. वहीं अगर सेना को खाने-पीने का सामान भेजना हो तो वो इससे भेजा जा सकता है. वरुण 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन उदाहरण है. सागर डिफेंस इंजीनियरिंग के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, कैप्टन निकुंज पराशर ने कहा कि नौसेना की 'मेक इन इंडिया' पहलों में से एक के रूप में वरुण को रिपब्लिक परेड के एक हिस्से के रूप में शामिल करना और आईडीईएक्स स्प्रिंट चैलेंज को संबोधित करना एक गर्व का क्षण था.


पराशर ने कहा, "वरुण ड्रोन का मुख्य लक्ष्य एक स्वदेशी तकनीक का निर्माण करना है, जिसका उपयोग युद्ध के मैदान में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की सुरक्षा और राष्ट्रीय निगरानी और सुरक्षा में सुधार के लिए किया जा सकता है."


पीएम मोदी को पसंद आया था वरुण ड्रोन


वरुण ड्रोन आत्मनिर्भर भारत की ओर पहले कदमों में से एक है. पिछले साल 18 जुलाई को दिल्ली में इसका ट्रायल हुआ था. ट्रायल प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रोन की काफी तारीफ भी की थी. ट्रायल के दौरान ड्रोन वरुण करीब 2 मीटर ऊंचाई तक उड़ा और लैंड होने से पहले हवा में आगे पीछे हुआ था. ड्रोन से प्रधानमंत्री से काफी प्रभावित हुए थे.


ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: 1953 से लेकर 2023 तक... गणतंत्र दिवस परेड में हर साल होता है कुछ नया, जानिए अब तक की गौरवगाथा