Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर भारत ने मिस्र के राष्ट्रपति को ही क्यों बनाया खास मेहमान? यहां जान लीजिए वजह
Republic Day 2023: कुछ ही घंटों में भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस परसों मनाने जा रहा है. इससे पहले आप ये जान लीजिए कि आखिर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह को ही चीफ गेस्ट क्यों बनाया गया है.
Republic Day 2023 Chief Guest: इस बार गणतंत्र दिवस हर तरह से खास होने वाला है. दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखे जाने के बाद पहली बार यहां गणतंत्र दिवस समारोह होगा और इस खास दिन के चीफ गेस्ट होंगे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी. यह पहली बार होगा जब गल्फ कंट्री में से एक मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.
अब्देल फतेह का यह तीसरा भारत दौरा है. वह 24 जनवरी यानी बीते दिन भारत पहुंच चुके हैं. इससे पहले वह भारत तब आए थे, जब वह 2014 में राष्ट्रपति बने थे. इसके बाद साल 2016 में भारत आए थे, अब 2023 में वह यहां पहुंचे हैं. आपका यह जानना भी जरूरी है कि आखिर मिस्त्र के प्रेसिडेंट को ही मेहमान क्यों बनाया गया है.
मिस्त्र के प्रेसिडेंट को क्यों बनाया गया चीफ गेस्ट?
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक मिस्त्र करीब-करीब दिवालिया होता नजर आया है. मिस्त्र पर कुल विदेशी कर्ज 170 अरब डॉलर और महंगाई दर करीब 25 प्रतिशत हो चुकी है. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुके भारत ने कर्ज में डूबे मिस्त्र को इसलिए चुना, क्योंकि इससे भारत को भी फायदा होगा. इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) में इजिप्ट आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ सबसे बड़ी आवाज है और मिस्त्र में चार हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं.
मिलिट्री, IT और टेक्नो पावर बन सकता है भारत
मिस्त्र में इंडियन डायस्पोरा न सिर्फ मजबूत है, बल्कि उसका काफी सम्मान भी है. सऊदी अरब और UAE के बाद अब भारत पूरे अरब वर्ल्ड में साख बनाना चाहता है. सभी गल्फ कंट्रीज और खासतौर पर सऊदी अरब, UAE और बहरीन से भारत के बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं और इनके मिस्त्र से करीबी रिश्ते हैं. ऐसे में भारत गल्फ कंट्रीज में मिलिट्री, IT और टेक्नो पावर बन सकता है.
ये भी पढ़ें: