Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में  पहली बार स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी झांकी को प्रस्तुत किया. इसमें ‘नशा मुक्त भारत’ के संदेश को रेखांकित किया गया. कर्तव्य पथ पर निकली एनसीबी की झांकी में उसके कुछ कर्मी भी शामिल थे. भारत में मादक पदार्थ रोधी कार्रवाई करने वाली एनसीबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है.


एनसीबी की उप महानिदेशक मोनिका बत्रा ने पहले कहा था, ‘‘जहां तक मुझे पता है, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर पहली बार एनसीबी की झांकी दिखाई गई. हम परेड का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘झांकी के शीर्ष पर संदेश लिखा है ‘नशा मुक्त भारत’


झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन


गणतंत्र दिवस परेड में संस्कृति मंत्रालय की झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया. इसका मुख्य विषय ‘शक्ति रूपेण संस्थिता’ रखा गया. संस्कृति मंत्रालय की झांकी में विभिन्न कला एवं नृत्य माध्यमों से ‘देवी’ स्वरूप का प्रदर्शन किया गया. झांकी में नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया जिसमें 326 महिला एवं 153 पुरूष कलाकारों ने हिस्सा लिया.


झांकी में देवी पूजा का प्रदर्शन


गणतंत्र दिवस पर हुए इस कार्यक्रम के लिए 479 कलाकारों का चयन राष्ट्रव्यापी ‘वंदे भारतम’ नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया. मंत्रालय की झांकी में शास्त्रीय, लोक एवं पारंपरिक मिश्रित नृत्य का प्रदर्शन किया गया और इसमें पंच तत्व पृथ्वी, जल, वायु, अंतरिक्ष और अग्नि के माध्यम से नारी शक्ति को दर्शाया गया. यह दूसरा अवसर है जब सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्तकों का चयन अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया. झांकी में देवी पूजा का प्रदर्शन किया गया और लोक नर्तकों ने पारंपरिक देवी स्वरूपों का मंचन किया.


यह भी पढ़ें.


'मेरा शिष्य बहुत योग्य', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए रामभद्राचार्य, कहा- सठिया गए हैं स्वामी प्रसाद मौर्य