Delhi Route Map : गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. यह परेड 23 जनवरी को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पर समाप्त होगी. इस दौरान लोगों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक परेड के रास्तों से दूर रहने की सलाह दी है.


यहां रहेगा यातायात प्रतिबंधित


विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर रविवार शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर रविवार रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्य पथ की तरफ यातायात की अनुमति नहीं होगी.


सी-हेक्सागन-इंडिया गेट सोमवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. सोमवार (23 जनवरी ) को सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात निकलने की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.


इन रास्तों का करें इस्तेमाल


उत्तर से दक्षिण के लिए , रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां,आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड, सफदरजंग मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. पूर्व से पश्चिम जाने के लिए, रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग. रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड. रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग.


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए


दक्षिण दिल्ली से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड. पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज.


पुरानी दिल्ली स्टेशन के लिए


दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कोडिया पुल होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन.


यहां समाप्त होंगी बसें 


पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग,आराम बाग रोड(पहाड़गंज),कमला मार्केट,दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम),प्रगति मैदान (भैरो रोड),हनुमान मंदिर (यमुना बाजार),मोरी गेट,आईएसबीटी कश्मीरी गेट,आईएसबीटी सराय काले खां,तीस हजारी कोर्ट.


अंतर्राज्यीय बसें यहां होंगी समाप्त


गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें एनएच 24, रिंग रोड होते हुए आयेंगी और भैरो रोड पर समाप्त होंगी. एनएच 24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दायी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी. गाजियाबाद की तरफ से आने वाली बसें मोहन नगर पर वजीराबाद पुल के लिए भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ दी जाएंगी. धौला कुआं की तरफ से आने वाली सभी बसें धौला कुआं पर समाप्त हो जाएंगी.


मेट्रो सेवाएं 


सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक उद्योग भवन एवं केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी.


बॉर्डर से भारी वाहनों का प्रवेश नहीं 


रविवार रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक बॉर्डर से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.


सोमवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी.


ये भी पढ़ें : चंपत राय का खुला चैलेंज, बोले- जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए...