Republic Day 2024: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हो रहे हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति गुरुवार (25 जनवरी) दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच जाएंगे. वह दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत जयपुर से होने वाली है, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आमेर का किला, हवा महल और जंतर मंतर जाएंगे. इस बार की गणतंत्र दिवस परेड भी काफी खास होने वाली है. 


75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल भारतीय वायुसेना के 51 विमान कर्तव्यपथ के ऊपर से फ्लाईपास्ट करने वाले हैं. इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान वायुसेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को दी गई है. स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर, सुमिता यादव, प्रतीति अलहुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल मार्चिंग दल का नेतृत्व करने वाली हैं. गणतंत्र दिवस पर वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 वायु योद्धा हिस्सा लेने वाले हैं.


मैक्रों-मोदी के सिर के ऊपर से उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान


गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के सिर के ऊपर से लड़ाकू विमानों का एक पूरा दल उड़ान भरने वाला है. वायुसेना के 29 लड़ाकू विमान, आठ मालवाहक विमान, 13 हेलीकॉप्टर और एक धरोहर विमान सहित कुल 51 विमान हवाई करतब दिखाएंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों राफेल, सुखोई-30, जगुआर, सी-130 और तेजस लड़ाकू विमानों को भी अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए देख पाएंगे. 


कैसा होगा मैक्रों का दौरा? 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह जयपुर में ही ठहरने वाले हैं. शाम 5.30 बजे पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे और फिर दोनों नेता जंतर मंतर, हवा महल सहित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाली जगहों पर जाएंगे. मोदी और मैक्रों का रोड शो भी होने वाला है. शाम 7.15 बजे दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने वाला है, जिसमें रक्षा, व्यापार भारतीय छात्रों के लिए वीजा आदि पर चर्चा होगी. 


द्विपक्षीय चर्चा के बाद राष्ट्रपति मैक्रों रात 8.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. अगली सुबह वह गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले हैं. परेड में हिस्सा लेने के बाद वह होटल लौट जाएंगे. राष्ट्रपति मैक्रों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने के बाद वह शुक्रवार रात 10.05 बजे दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड के बाद यहां पहुंचती हैं झांकियां, नजदीक से देख सकते हैं आप