India 76th Republic Day: देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस मौके पर बधाई दी है. वह शुक्रवार (26 जनवरी) सुबह दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम के स्वागत के लिए वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी के लुक की भी काफी चर्चा हुई है.
पीएम मोदी बांधनी साफा या कहें 'पगड़ी' पहने हुए नजर आए. ये साफा कई रंगों से बना हुआ है और इसकी लंबाई भी काफी है. पीएम की पगड़ी का रंग मुख्य तौर पर पीला है और ये रंग भगवान राम से जुड़ा हुआ भी माना जाता है. पीएम साफा के अलावा पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहनकर पहुंचे. उनके कुर्ते और पायजामे का रंग सफेद है और उसके ऊपर उन्होंने ब्राउन रंग का जैकेट पहना है. पीएम काले रंग के जूते भी पहने हुए थे.
पिछले साल क्या पहना था?
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही पीएम मोदी बांधनी साफा सिर पर बांधकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आते रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थानी जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा पहनकर पहुंचे थे. साफे के कपड़े पर पचरंगी लहरिया पर क्रॉस धारियों का डिजाइन था. पगड़ी के सिर पर सिलवटों से पंख बनाया गया था. ये पगड़ी भी इस बार की पगड़ी की तरह नीचे तक लटकी हुई थी, जिसे मोठडा के तौर पर जाना जाता है.
फ्रांस से आए सैन्य दस्ते ने लिया परेड में हिस्सा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!' फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस से आए सैन्य दस्ते ने भी हिस्सा लिया है. गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्र की सैन्य क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जा रहा है.
भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी, लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर फ्रांस की सेना का कदमताल, राष्ट्रपति को दी सलामी