Republic Day 2024: देश की राजधानी दिल्ली शुक्रवार (26 जनवरी) को 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. गणतंत्र समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं. शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों मेंं 8 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा.


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर एंटी-ड्रोन सिस्टम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी.


इमैनुएल मैक्रों होंगे चीफ गेंस्ट
इस बीच गणतंत्र समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार (25 जनवरी) को भारत पहुंच चुके हैं. वह शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं. इस साल गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा.


क्या है गणतंत्र दिवस का शेड्यूल?
सुबह साढ़े 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रगान की गूंज सुनाई देगी. इसके बाद सुबह साढ़े 9 से 10 बजे के बीच समारोह के मुख्य अतिथि इमैनुएल मैक्रों का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. यह गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक महत्वपूर्ण राजनयिक क्षण है. इसके बाद सुबह 10 बजकर 30 मिनट से परेड की शुरुआत होगी और इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा.


गणतंत्र दिवस की थीम
परेड के बाद दोपहर में भारत की कलात्मक विविधता का जश्न मनाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश की सैन्य शक्ति और उसकी तैयारियों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस साल गणतंत्र दिवस की थीम विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका, देश की आकांक्षाओं और लोकतांत्रिक लोकाचार का प्रतीक हैं.


एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे 51 विमान
इस बार परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान समेत 51 प्लेन शामिल होंगे. इन विमानों में 15 महिलाएं होंगी. कर्तव्य पथ पर परेड में इस बार 80% प्रतिशत महिलाएं शामिल हो रही हैं.


यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को नीतीश की न! क्या पलट गए बिहार सीएम? सर्वे ने दिया 'इंडिया' को शॉक