Republic Day 2024: गणतंत्रता दिवस की परेड के बाद फिर एक बार कर्तव्य पथ पर उतरे प्रधानमंत्री मोदी
Republic Day 2024 Live Updates: 75वें गणतंत्र दिवस का देश जश्न मना रहा है. कर्तव्य पथ पर आज सांस्कृति विरासत ही नहीं, बल्कि देश की ताकत का दम भी दिखाई देगा.
LIVE
Background
Republic Day 2024 Live Updates: देश शुक्रवार (26 जनवरी) को 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न राज्यों थीम पर झांकी दिखेंगी. परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. हजारों लोग टीवी और अन्य माध्यमों से इसे लाइव देख रहे हैं. गणतंत्र दिवस लोगों के शासन का उत्सव रहा है. भारत ने 26 जनवरी 1950 को संविधान अपनाया. जिसके बाद देश 26 जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने लगा.
भारत ने 1951-52 में हुए पहले चुनाव के बाद से कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र कायम रहा. सरकारें बदलती रही और सत्ता पर बैठे लोगों की जवाबदेही तय होती रही. संविधान से ही इस देश की कोर्ट से लेकर सरकारों को काम करना पड़ा.
गणतंत्र दिवस के जश्न के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर दस हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि 26 जनवरी के समारोह के लिए सुरक्षा, यातायात और जिला इकाइयां मिलकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ के मुख्य क्षेत्र में लगभग 14,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
पाठक ने कहा कि कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, मोर्चा, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम को कर्तव्य पथ और दिल्ली में अहम स्थानों पर तैनात किया जाएगा. विशेष आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस किसी भी आपात स्थिति को नाकाम करने के लिए पेशेवर तत्परता से तैयार है.
एक बार फिर लोगों को बीच उतरे प्रधानमंत्री मोदी
उपराष्ट्रपति को विदा करने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अनोखे अंदाज में कर्तव्य पथ पर उतर गए हैं और वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 26 जनवरी की परेड के बाद हमेशा लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं.
राष्ट्रगान के बाद अपनी बग्गी की ओर रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
रिपब्लिक डे परेड के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी बग्गी तक छोड़ने जा रहे हैं. राष्ट्रपति मुर्मू अब प्रसिडेंट्स बॉडीगार्ड्स के साथ अपनी बग्गी में सवार होकर वापस राष्ट्रपति भवन की ओर जाएंगी. उनके साथ मुख्य अतिथि इमैनुअल मैक्रों भी जा रहे हैं.
कर्तव्य पथ पर पहुंचे प्रसिडेंट्स बॉडीगार्ड्स, राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
फ्लाई पास्ट के समापन के बाद अब प्रसिडेंट्स बॉडीगार्ड्स कर्तव्य पथ पर आ गए हैं. कर्तव्य पथ पर गणतंत्रता दिवस के आज के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हो रहा है.
राफेल लड़ाकू विमान ने दिखाया वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन
रिपब्लिक डे परेड का ग्रांड फिनाले शो दिखाते हुए राफेल लड़ाकू विमान कर्तव्य पथ की ओर बढ़ा और 90 डिग्री का कोन लेते हुए ऊपर की ओर चला गया. इस फॉर्मेशन को वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन कहा जाता है.
सुखोई ने कर्तव्य पथ के ऊपर से त्रिशूल फॉर्मेशन में भरी उड़ान
तेजस, जगुआर और राफेल के बाद अब सुखोई विमान कर्तव्य पथ के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं. तीन सुखोई एमकेआई त्रिशूल के फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं और कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में तेज आवाजें गूंज रही हैं.