Emmanuel Macron India Visit Highlights: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गिफ्ट की राम मंदिर की रिप्लिका, थोड़ी देर में होगी दोनों नेताओं की मीटिंग
French President Emmanuel Macron Highlights: भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत दौरे पर हैं. उनका आमेर के किले पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
LIVE
Background
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फ्रांस की सरकार और भारत फ्रांस के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी उनके जंतर-मंतर के दौरे में शामिल होंगे. इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक साथ रोड कर हवा महल जाएंगे. शाम को दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस में मीटिंग करेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दौरे को लेकर जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आगरा रोड से आने वाले वाहनों को रोटरी सर्किल से डायवर्ट कर जवाहर नगर बाइपास से गुरजने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जेएलएन मार्ग से रामनिवास बाग की ओर आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ से डायवर्ट किया जाएगा.
अधिकारियों ने वाहन चालकों को झालाना बाइपास और टोंक रोड की ओर जाने से बचने की सलाह दी है. चारदीवारी के अंदर सभी प्रमुख सड़कों पर दोपहर 2 बजे से कम से कम शाम 7 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा. छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ के बीच यातायात की आवाजाही बंद रहेगी.
Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने द्विपक्षीय रणनीतिक जुड़ाव को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की. ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच वार्ता से पहले, अधिकारियों ने कहा कि चर्चा के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
Emmanuel Macron India Visit Live: रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने पी चाय, यूपीआई से भुगतान किए 2 रुपया
जयपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाय पी. चाय विक्रेता ने कहा, "हमने पीएम मोदी को मिट्टी के कप में चाय दी. हमारा सपना सच हो गया. पीएम मोदी ने यूपीआई के माध्यम से 2 रुपया का भुगतान किया."
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visited a tea stall and interacted with each other over a cup of tea, in Jaipur.
— ANI (@ANI) January 25, 2024
French President Emmanuel Macron used UPI to make a payment. pic.twitter.com/KxBNiLPFdg
Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का प्रतिकृति गिफ्ट दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का प्रतिकृति उपहार में दिया.
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi gifts a replica of Ram Mandir to French President Emmanuel Macron, in Jaipur. pic.twitter.com/l9K91lOOt8
— ANI (@ANI) January 25, 2024
Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को UPI पेमेंट के बारे में बताया
पीएम मोदी ने जयपुर दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताया. पीएम ने बताया कि यूपीआई के द्वारा लोग पेमेंट रिसीव करते हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi explains the UPI digital payments system to French President Emmanuel Macron during their visit to Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/98SbDN8D3e
— ANI (@ANI) January 25, 2024
Emmanuel Macron India Visit Live: हवा महल पहुंचे पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों
रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में हवा महल का दौरा किया. इससे पहले रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल डालकर दोनों नेताओं का स्वागत किया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron visit Hawa Mahal in Jaipur pic.twitter.com/SLnupFX0yT
— ANI (@ANI) January 25, 2024