Emmanuel Macron India Visit Highlights: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गिफ्ट की राम मंदिर की रिप्लिका, थोड़ी देर में होगी दोनों नेताओं की मीटिंग

French President Emmanuel Macron Highlights: भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत दौरे पर हैं. उनका आमेर के किले पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Jan 2024 10:10 PM
Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वर्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने द्विपक्षीय रणनीतिक जुड़ाव को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की. ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच वार्ता से पहले, अधिकारियों ने कहा कि चर्चा के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

Emmanuel Macron India Visit Live: रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने पी चाय, यूपीआई से भुगतान किए 2 रुपया

जयपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाय पी. चाय विक्रेता ने कहा, "हमने पीएम मोदी को मिट्टी के कप में चाय दी. हमारा सपना सच हो गया. पीएम मोदी ने यूपीआई के माध्यम से 2 रुपया का भुगतान किया."








Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का प्रतिकृति गिफ्ट दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का प्रतिकृति उपहार में दिया.





Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को UPI पेमेंट के बारे में बताया

पीएम मोदी ने जयपुर दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताया. पीएम ने बताया कि यूपीआई के द्वारा लोग पेमेंट रिसीव करते हैं. 





Emmanuel Macron India Visit Live: हवा महल पहुंचे पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों

रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में हवा महल का दौरा किया. इससे पहले रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल डालकर दोनों नेताओं का स्वागत किया था.





Emmanuel Macron India Visit Live: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का रोड शो हुआ शुरू

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में रोड शो शुरू हो गया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. लोगों ने दोनों नेताओं पर फूल फेंके और उनका जोरदार स्वागत किया.





Emmanuel Macron India Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जयपुर में एक दूसरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया.





Emmanuel Macron India Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय छात्रों से की बातचीत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से सवाल पूछे. फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.






 

Emmanuel Macron India Visit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे. दोनों नेता आज जयपुर में पहले रोड शो करेंगे उसके बाद शाम को मीटिंग करेंगे. 





आमेर किले में फ्रांस के राष्ट्रपति ने स्थानीय लोगों से की बात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में आमेर के किले की यात्रा के दौरान गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की. इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं.





Emmanuel Macron India Visit Live: इमैनुएल मैक्रों ने राजस्थानी पेंटिंग की तारीफ की

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर के किले में राजस्थानी पेंटिंग की सराहना की. यहां उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की. आज शाम को इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग होगी.





'भव्य रामोत्सव के बाद पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों आ रहे जयपुर', बीजेपी नेता

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर पहुंचने पर बीजेपी नेता स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "भव्य रामोत्सव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर आ रहे हैं. हमें खुशी है कि हमें हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की मेजबानी करने का मौका मिला."





Emmanuel Macron India Visit Live: इमैनुएल मैक्रों का आमरे किले में किया गया जोरदार स्वागत

जयपुर के आमरे किले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से मुलाकात भी की.





बैकग्राउंड

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां  विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. 


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फ्रांस की सरकार और भारत फ्रांस के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी उनके जंतर-मंतर के दौरे में शामिल होंगे. इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक साथ रोड कर हवा महल जाएंगे. शाम को दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस में मीटिंग करेंगे.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दौरे को लेकर जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आगरा रोड से आने वाले वाहनों को रोटरी सर्किल से डायवर्ट कर जवाहर नगर बाइपास से गुरजने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जेएलएन मार्ग से रामनिवास बाग की ओर आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ से डायवर्ट किया जाएगा.


अधिकारियों ने वाहन चालकों को झालाना बाइपास और टोंक रोड की ओर जाने से बचने की सलाह दी है. चारदीवारी के अंदर सभी प्रमुख सड़कों पर दोपहर 2 बजे से कम से कम शाम 7 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा. छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ के बीच यातायात की आवाजाही बंद रहेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.