Emmanuel Macron India Visit Highlights: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को गिफ्ट की राम मंदिर की रिप्लिका, थोड़ी देर में होगी दोनों नेताओं की मीटिंग
French President Emmanuel Macron Highlights: भारत दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत दौरे पर हैं. उनका आमेर के किले पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने द्विपक्षीय रणनीतिक जुड़ाव को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की. ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच वार्ता से पहले, अधिकारियों ने कहा कि चर्चा के दौरान रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
जयपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चाय पी. चाय विक्रेता ने कहा, "हमने पीएम मोदी को मिट्टी के कप में चाय दी. हमारा सपना सच हो गया. पीएम मोदी ने यूपीआई के माध्यम से 2 रुपया का भुगतान किया."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को राम मंदिर का प्रतिकृति उपहार में दिया.
पीएम मोदी ने जयपुर दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताया. पीएम ने बताया कि यूपीआई के द्वारा लोग पेमेंट रिसीव करते हैं.
रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में हवा महल का दौरा किया. इससे पहले रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल डालकर दोनों नेताओं का स्वागत किया था.
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में रोड शो शुरू हो गया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. लोगों ने दोनों नेताओं पर फूल फेंके और उनका जोरदार स्वागत किया.
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जयपुर में एक दूसरे से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर किले में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से सवाल पूछे. फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे. दोनों नेता आज जयपुर में पहले रोड शो करेंगे उसके बाद शाम को मीटिंग करेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में आमेर के किले की यात्रा के दौरान गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की. इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के आमेर के किले में राजस्थानी पेंटिंग की सराहना की. यहां उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की. आज शाम को इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग होगी.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर पहुंचने पर बीजेपी नेता स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "भव्य रामोत्सव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर आ रहे हैं. हमें खुशी है कि हमें हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की मेजबानी करने का मौका मिला."
जयपुर के आमरे किले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से मुलाकात भी की.
बैकग्राउंड
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. वह गुरुवार (25 जनवरी) को जयपुर पहुंचे, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर में उनका स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब फ्रांस की सरकार और भारत फ्रांस के लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए बातचीत कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी उनके जंतर-मंतर के दौरे में शामिल होंगे. इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक साथ रोड कर हवा महल जाएंगे. शाम को दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस में मीटिंग करेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दौरे को लेकर जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार आगरा रोड से आने वाले वाहनों को रोटरी सर्किल से डायवर्ट कर जवाहर नगर बाइपास से गुरजने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जेएलएन मार्ग से रामनिवास बाग की ओर आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ से डायवर्ट किया जाएगा.
अधिकारियों ने वाहन चालकों को झालाना बाइपास और टोंक रोड की ओर जाने से बचने की सलाह दी है. चारदीवारी के अंदर सभी प्रमुख सड़कों पर दोपहर 2 बजे से कम से कम शाम 7 बजे तक यातायात प्रतिबंध रहेगा. छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ के बीच यातायात की आवाजाही बंद रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -