Republic Day Beating Retreat Ceremony: देश में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व मनाया जा रहा है. हर भारतवासी के लिए यह खास दिन है, क्योंकि इसी दिन सन 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जगह-जगह तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तिरंगा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड हुई और इस दौरान लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाकर जश्न मनाया गया. इस राष्ट्रीय पर्व पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी अनोखे अंदाज में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. 


गणतंत्र दिवस की संध्या पर पूरे जोश के साथ बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुई. 'भारत माता की जय', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और वंदे मातरम जैसे देश भक्ति नारों के बीच जवानों का जोश देखते ही बन रहा है. जवानों को देखकर हर भारतीय को उन पर गर्व हो रहा है. इस बार कोरोनावायरस की वजह से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लोगों के जाने पर रोक है. सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान और अफसर ही मौजूद हैं. हालांकि देश के लोग टीवी और इंटरनेट के जरिए इस सेरेमनी को देख रहे हैं. 


देखें बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का वीडियो






वैसे तो बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भारत और पाकिस्तान के अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर दिन होती है, लेकिन गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर यहां लोग जोश के साथ देश भक्ति में डूबे हुए नजर आते हैं. आमतौर पर इन पर्व पर बड़ी संख्या में लोग यह सेरेमनी देखने पहुंचते हैं, लेकिन कोविड-19 की वजह से इस पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. इस महामारी की वजह से इस सेरेमनी को कुछ दिनों के लिए इसे बंद भी किया गया था, लेकिन फिर शुरू कर दिया गया. 


यह भी पढ़ेंः Republic Day 2022: माइनस 2 डिग्री की ठंड और 55 डिग्री का तापमान भी नहीं डिगा पाते कदम, जैसलमेर में ऐसे सरहद की रखवाली करती है BSF


Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक