नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में गेस्ट के तौर पर आने वाले आसियान देशों के प्रतिनिधियों पर आतंकी हमले का खतरा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए कुछ खास जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और उसके आसपास के कुछ जगहों पर 24 घंटे नज़र रखी जा रही है.
खुफिया एजेंसी की इनपुट्स के मुताबिक़, जामा मस्जिद, मजनू का टीला, बटला हाउस, कृष्णा नगर, अर्जुन नगर, दिल्ली और एनसीआर की अवैध कालोनी में आतंकी होने की आशंका है.
आशंका है कि इस बार आतंकी कुछ नए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आतंकी लाउडस्पीकर और एम्पिलीफायर में आईडी(IED) लोड कर किसी समारोह में हमला कर सकते हैं. आतंकी आईडी ब्लास्ट के लिए टॉर्च, परफ्यूम, बॉटल, टॉय और कैमेरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटल डिटेक्टर से बचने के लिए आतंकी नॉन मेटल आईडी(non metal IED) का भी इस्तेमाल आत्मघाती हमले के लिए कर सकते हैं.
बता दें कि गणतंत्र दिवस से चार दिन पहले दिल्ली में भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य तौकीर कुरैशी को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. तौकीर देश में कई बम धमाकों की वारदातों में शामिल था.