Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस समारोह पर मंडराते आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. विजय चौक से लेकर लालकिले तक के परेड के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए ही करीब 30 हजार जवानों को तैनाती की गई है. जिनमे दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा दिल्ली पुलिस कमांडो, एनएसजी और पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पिछले 2 महीने से राजधानी में आतंकवाद रोधी उपाय अपनाए जा रहे हैं. इन उपायों के 26 पैरामीटर होते हैं, जिनका पालन किया जा रहा है. दिल्ली (Delhi) हमेशा से आतंकियों के टारगेट पर रहता है. इस बार भी हम अलर्ट (High Alert) पर हैं. सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ ही राज्यों की पुलिस के संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा कि शहर में नाकाबंदी के जरिए चेकिंग चल रही है. होटल लाउन्ज और किराएदारो का वेरिफिकेशन चल रहा है. शहर में रिपब्लिक डे परेड के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसमें ऑफिसर और पैरामिलिट्री फ़ोर्स भी शामिल है. 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है.
27 हजार 723 की कुल फोर्स अलर्ट पर है. 65 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की गई हैं. पिछले 15 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर्स पर चेकिंग चल रही है. एन्टी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी एजेंसीज की भी मदद भी ली जा रही है. ड्रोन, पैराग्लाइडर पर बैन लगाया गया है. सोशल मीडिया पर भी संदिग्ध चीजों के लिए लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी यानी आज से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरू हो गया है. फिलहाल परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई गई है. गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा. इस साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें- Coronavirus in India: IIT विश्लेषक का दावा, अगले 14 दिन में चरम पर पहुंचेंगे संक्रमण के मामले