Delhi Police Traffic Update: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर और उस दिन लगने वाले ट्रैफिक (Traffic) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कल राजधानी के विजय चौक से परेड शुरू होगी जिसके एहतियातन राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार यानी 25 जनवरी की शाम 6 बजे से ही आने जाने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है. इसके साथ ही रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह मार्ग रोड पर भी 11 बजे के बाद कोई आवाजाही नही होगी.


वहीं लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि 26 जनवरी को रात 2 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक परेड के रास्ते से गुजरने से बचे. खासकर बड़े वाहन या चार पाहिया वाहन वाले लोग. बता दें कि कल के खास मौके पर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा करीब 20 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. 


कौन से होंगे वैकल्पिक रास्ते?


हालांकि इस दिन लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक रास्ते तैयार किए है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक मैप जारी किया है जिसमें बताया गया है कि रास्ते बंद रहें तो दक्षिण कॉरिडोर जाने के लिए और पूर्व से पश्चिम कॉरिडोर जाने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो उसके लिए भी अलग से रूट से तैयार किए गए है.


दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी


वहीं 26 जनवरी को सुरक्षा के लिहाज से हर साल की तरह सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगी. इस दौरान मट्रो के पार्किंग में गाड़िया पार्क करने की भी अनुमति नहीं होगी. वहीं से पार्क गाड़ियों को वहां से हटाया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने एटवाइजरी जारी करते हुए बताया कि, "गणतंत्र दिवस के मौके पर एहतियात और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग 25 जनवरी की सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रखी जाएगी. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सत्ता के शिखर तक पहुंचने का अहम रास्ता हैं दलित वोट! अबकी बार किधर, जानिए पूरा गणित


रामपुर में होगा दो परिवारों के बीच मुकाबला, जानिए आजम खान को कौन देगा टक्कर