गणतंत्र दिवस समारोह: चौथी पंक्ति में बैठेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया एतराज
इससे पहले बतौर कांग्रेस अध्यक्ष को सत्ता पक्ष में पार्टी हो या विपक्ष में पहली पंक्ति में जगह मिलती रही है. पिछले साल तक सोनिया गांधी भी पहली पंक्ति में बैठती रही हैं.
![गणतंत्र दिवस समारोह: चौथी पंक्ति में बैठेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया एतराज Republic Day Event: Rahul Gandhi to sit in fourth row, Congress shows objection गणतंत्र दिवस समारोह: चौथी पंक्ति में बैठेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने जताया एतराज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/30093311/rahul-gandhi-1-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कल गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली नहीं बल्कि चौथी पंक्ति में बैठेंगे. कांग्रेस के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सरकार ने पहली पंक्ति में बैठने के लिए राहुल गांधी को जगह नहीं दी है. राहुल गांधी को चौथी लाइन में बैठने की जगह दिए जाने से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक, ये सरकार की सस्ती और ओछी राजनीति है. बहरहाल, राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों के बैठने के इंतजाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कांग्रेस के एक नेता ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हमें पता चला है कि कांग्रेस अध्यक्ष को चौथी पंक्ति में एक सीट आवंटित की गयी है.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समारोह में भाग लेंगे भले ही उन्हें किसी भी पंक्ति में बैठाया जाये. एक दूसरे नेता ने कहा कि यह कदम उस सार्वजनिक समारोह में कांग्रेस नेतृत्व का ‘अपमान करने’ के मकसद से है जिसमें आसियान के सभी 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि आजादी के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष प्रथम पंक्ति में बैठते रहे हैं जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी 2014 में इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से गणतंत्र दिवस परेड में हमेशा पहली पंक्ति में बैठने का स्थान दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)