Republic day Padma Awards 2022 List: देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर भारत सरकार अपने-अपने क्षेत्रों के जरिए विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करती है. देश का विशिष्ठ सम्मान पद्म पुरस्कार भी गणतंत्र दिवस के दिन ही दिया जाता है. इस साल भी कई लोगों को यह पुरस्कार मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश उनकी उपलब्धियों से प्रफुल्लित है और समाज में उनके योगदानों पर सभी को गर्व है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाइयां. पूरा देश उनकी उपलब्धियों से गौरवान्वित है और हम सभी को समाज में उनके योगदानों पर गर्व है."
सरकार ने मंगलवार को 128 पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की. इस सूची में 4 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई.
‘किराना घराने’ की शास्त्रीय गायिका 88 वर्षीय प्रभा अत्रे और हिंदू धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाले गीता प्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को भी दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजे जाने की घोषणा हुई.