गणतंत्र दिवस परेड: त्रिपुरा, CISF और ICAR को मिला 'सर्वश्रेष्ठ झांकी' का पुरस्कार
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में त्रिपुरा को पहले पुरस्कार के लिये चुना गया. इस बार त्रिपुरा की झांकी में 'गांधीवादी तरीके से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण' की झलक दिखाई गई थी.
नई दिल्ली: इस बार राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस परेड में निकाली गई त्रिपुरा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की झांकियों ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक समारोह में यह पुरस्कार दिये.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में त्रिपुरा को पहले पुरस्कार के लिये चुना गया. इस बार त्रिपुरा की झांकी में 'गांधीवादी तरीके से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण' की झलक दिखाई गई थी. दूसरा पुरस्कार जम्मू-कश्मीर की झांकी को मिला जबकि पंजाब को तीसरा पुरस्कार मिला जिसे 'जलियांवाला बाग' की तर्ज पर तैयार किया गया था.
सीआईएसएफ की झांकी जहां 50 गौरवशाली सालों से राष्ट्रीय संपदा की सुरक्षा की थीम पर आधारित थी वहीं आईसीएआर ने अपनी झांकी को 'किसान गांधी' की तर्ज पर तैयार किया था. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को 'वंदे मातरम' पर उसकी झांकी के लिये विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
विधानसभा उपचुनाव: जींद में 70% तो रामगढ़ में 80% वोटिंग, 31 जनवरी को आएंगे नतीजे
सीतारमण ने स्कूली बच्चों द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुति के पुरस्कार से नेवी चिल्ड्रन स्कूल, चाणक्यपुरी के बच्चों को सम्मानित किया जबकि इस श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार नई दिल्ली के ही किशनगंज स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को दिया गया.
यह भी देखें