Central Vista Project: इस बार 26 जनवरी को राजपथ का नजारा कुछ बदला-बदला सा नजर आया. सेंट्रल विस्टा री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत राजपथ नए कलेवर में नया आया. सेंट्रल विस्टा पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके तहत नए संसद भवन, पीएम हाउस,  मंत्रालयों की इमारतें, सचिवालय बनाए जा रहे हैं. इसे बनाने में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. आइए आपको वाकिफ कराते हैं राजपथ पर क्या-क्या बदलाव हुए हैं.



  • बदलाव के तहत लाल रेत की जगह नए फुटपाथ जोड़े गए हैं, जिससे 12 से 15 किमी लंबा पैदल मार्ग बनाया गया है. 

  • इसके अलावा 987 कंक्रीट के बोलार्ड बनाए गए हैं, जो सड़कबंदी करेंगे. 

  • राजपथ के किनारे बहने वाली नहर में 16 नए पुल बनाए गए हैं. 

  • इसके अलावा 422 नई लाल ग्रेनाइट पत्थर की बेंच लगाई गई हैं.

  • अकसर लोगों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता था. लेकिन पार्किंग स्पेस को भी बढ़ाया गया है. अब 50 बसें और 1000 कारें पार्क हो सकती हैं. 

  • राजपथ में पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है और सिंचाई के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है.

  • वहीं ट्रैफिक में रुकावट न हो और पैदल चलने वालों की सुरक्षा हो सके इसके लिए चार नए अंडरपास बनाए गए हैं. 

  • सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी लिमिटेड कर रहा है.

  • चारों तरफ हरियाली, राजपथ को रोशनी से नहाने के लिए 133 इलेक्ट्रिक पोल, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक साइन बोर्ड और सीढ़ीदार उद्यान सेंट्रल विस्टा का हिस्सा हैं.

  • राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच गार्डन्स में और राजपथ के किनारे कुल 915 इलेक्ट्रिक लाइट्स लगाई गई हैं.

  • राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के 3.2 किलोमीटर क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है.

  • इस प्रोजेक्ट को डिजाइन करने वाले डॉ विमल पटेल ने साल 2020 के जून में एक सेमिनार के दौरान इसका खाका साझा किया था.

  • प्रोजेक्ट के तहत कृषि भवन, शास्त्री भवन, आईजीएनसीए, रक्षा भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, जवाहर भवन, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, उपराष्ट्रपति निवास, जामनगर हाउस को गिराया जाएगा.

  • संसद की नई बिल्डिंग 20,866 वर्ग मीटर में फैली होगी. संसद की मौजूदा बिल्डिंग 16,844 वर्ग मीटर में फैली हुई है. 

  • नई संसद की लोकसभा में 876 सांसद बैठ सकेंगे. राज्यसभा में 400 सीट होंगी. संयुक्त सत्र में 1,224 सदस्य साथ बैठ सकेंगे.

  • प्रोजेक्ट के तहत उपराष्ट्रपति आवास बनाने की समयसीमा मई 2022 है. नवंबर 2022 तक संसद की नई बिल्डिंग बनाई जानी है. पीएम आवास दिसंबर 2022 तक बनाया जाना है. एसपीजी की नई इमारत का निर्माण भी दिसंबर 2022 तक होना है.


Republic Day 2022 Live: दुनिया देख रही है भारत का दम, परेड की सलामी ले रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारत माता की जय से गूंजा राजपथ


Republic day 2022: राजपथ पर नजर आया भारत का 'पावर हाउस', परेड में होवित्जर तोप से लेकर वॉरफेयर की दिखी झलक