(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में दिया जाएगा 'स्वदेशी' का संदेश, केवल 'मेड इन इंडिया' हथियार आएंगे नजर
Republic Day Parade 2023: भारतीय सेना 74वें गणतंत्र दिवस परेड को खास बनाने की तैयारी में जुट गई है. इसमें पूरी तरह 'स्वदेशी' का संदेश दिया जाएगा.
Republic Day Parade 2023: इस बार भारतीय सेना कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 'स्वदेशी' का संदेश देगी. परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी सैन्य उपकरण स्वदेशी यानी मेड इन इंडिया होंगे. यह रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भारत को बढ़ावा देने के संदेश को भी दर्शाता है. 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से दी जाएगी.
दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भावनीश कुमार ने बताया कि भारत के सबसे बड़े समारोह में शामिल होने वाले सैन्य उपकरणों में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन एमके-1, त्वरित प्रतिक्रिया से लड़ने वाले वाहन, K-9 वज्र स्व-चालित बंदूकें, आकाश मिसाइल प्रणाली और नाग मिसाइल प्रणाली शामिल होंगे. वहीं, जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट धीरज सेठ परेड कमांडर होंगे.
कुमार ने कहा कि सेना के फ्लाई पास्ट में दो स्वदेशी ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) और दो रुद्र हेलिकॉप्टर शामिल होंगे. परेड में 61 कैवलरी, नौ मशीनीकृत कॉलम, छह मार्चिंग दल, तीन परमवीर चक्र और तीन अशोक चक्र पुरस्कार विजेता शामिल होंगे. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह 24 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे.
तीन महिला अधिकारी बनेंगी सेना की टुकड़ी का हिस्सा
परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता के बाद के युद्धों और अभियानों में मारे गए सैनिकों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. परेड 90 मिनट तक चलेगी. इसमें कुल 16 मार्चिंग टीम शामिल होंगे, जिनमें सशस्त्र बल, 19 बैंड और 27 झांकी शामिल हैं.
डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल टीम का हिस्सा होंगी महिलाएं
पहली बार महिलाएं सीमा सुरक्षा बल के ऊंट दल का हिस्सा बनेंगी. परेड में तीन महिला अधिकारी भी सेना की टुकड़ी का हिस्सा बनेंगी. सिग्नल कोर की लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी भारतीय सेना की डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल टीम का हिस्सा होंगी. महिला अधिकारी पिछले एक साल से दल के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: