Republic Day Parade 2023 Tickets Online: मकर संक्रांति का त्योहार बीत चुका है. अब इस महीने लोगों को भारतीय लोकतंत्र के बड़े त्योहारों में से एक यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) का इंतजार है. 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. साल 1950में इसी दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था और देश गणतंत्र में परिवर्तित हुआ था. इस खास मौके पर हर साल दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) निकलती है.


परेड को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह रहता है. अधिकतर लोग इसमें शामिल होकर परेड का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता. अब 26 जनवरी में कुछ ही दिन बाकी हैं. परेड में शामिल होने के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी टिकट बुक करके इस खास पल में शामिल हो सकते हैं.


इस बार सरकार ने जारी किया पोर्टल


भारत सरकार की तरफ से गणतंत्र दिवस परेड 2023 की टिकट की बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी परेड के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है. बात अगर टिकट की कीमत की करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये, फिर 100 रुपये और अधिकतर कीमत 500 रुपये है.


इस तरह बुक करें टिकट


अगर आप भी इस बार परेड में जाने का मन बना चुके हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना टिकट फौरन बुक कराएं.



  • सबसे पहले aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें.

  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपना नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.

  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप मोबाइल के जरिये लॉगिन करें.

  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको वो सभी इवेंट दिखेंगे जिनके टिकट की बिक्री हो रही है. (जैसे- एफडीआर-रिपब्लिक डे परेड, रिपब्लिक डे परेड, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट - एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी). आप किस इवेंट में जाना चाहते हैं उसे चुनें.

  • इसके बाद गणतंत्र दिवस टिकट रेंज को सेलेक्ट कर लें.

  • अब आपको अपनी पसर्नल डिटेल जैसे नाम, जन्म तारीख, पता, फोन नंबर, आईडी कार्ड की जानकारी देनी होगी.

  • डिटेल भरने के बाद आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा.

  • फोटो अपलोड करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पेमेंट करते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी.

  • आखिर स्टेप में टिकट को डाउनलोड करके रख लें.


ये भी पढ़ें


Iran Nuclear Deal: ईरान के पूर्व मंत्री की फांसी के बाद अधर में ईरान न्यूक्लियर डील, ब्रिटेन ने कही ये बात