Republic Day Parade 2024 Live Streaming: हर साल की तरह की इस बार भी भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. 26 जनवरी वो तारीख है जब हमारे देश को संविधान मिला था. साल 1950 में भारत गणतंत्र देश बना. इसी दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. 


इस दिन के आयोजन में कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ) भी एक अहम जगह मानी जाती है. यहीं पर परेड होती है, तीनों सेनाएं अपना प्रदर्शन करती हैं और अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी निकाली जातीं हैं. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं, ज्यादातर जनता अपने घरों में टीवी के माध्यम से गणतंत्र दिवस की परेड देखती है. इसके साथ ही रिपब्लिक डे परेड का लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप और एंड्रॉयड टीवी के माध्यम से देखा जा सकेगा. 


इन प्‍लेटफॉर्म पर देख सकते हैं लाइव प्रसारण  


इस समारोह में श‍िरकत नहीं कर पाने वाले लोग अलग-अलग माध्यमों से 'लाइव स्‍ट्रीम‍िंग' देख सकते हैं. गणतंत्र द‍िवस समारोह परेड को एबीपी लाइव की वेबसाइट https://www.abplive.com/ पर देख सकते हैं. इसके अलावा एबीपी न्यूज टीवी के साथ एबीपी लाइव के यूट्यूब प्लेटफॉर्म सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.


इन ल‍िंक के जर‍िए देख सकते हैं परेड की लाइव स्ट्रीमिंग


लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/ 


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc 


एबीपी लाइव के सोशल मीडिया पर इन ल‍िंक पर करें क्‍ल‍िक  


एबीपी लाइव एक्स: https://twitter.com/abplive 


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/ 


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/ 


इसकी लाइव स्‍ट्रीम‍िंग 'दूरदर्शन' नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके साथ ही डीडी के यूट्यूब चैनल, सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' अकाउंट के अत‍िर‍िक्‍त दूसरे मंचों पर परेड की लाइव स्‍ट्रीम‍िंग देख सकते हैं. 


फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि मैक्रों होंगे परेड समारोह में मुख्‍य अत‍िथि
  
गणतंत्र द‍िवस समारोह 2024 में इस बार फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) मुख्‍य अत‍िथि के रूप में श‍िरकत कर रहे हैं. इस बार के र‍िपब्‍लिक डे परेड में फ्रांसीसी सेना (French Army) की एक टुकड़ी भी प्रत‍िभागी बनने को तैयार है.


गणतंत्र दिवस पर फ्रांसीसी सशस्त्र बलों का मार्च पास्ट करने को बड़े प्रतीकात्मक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है. भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने वाले राष्ट्रपति मैक्रों 6वें फ्रांसीसी नेता (5वें राष्ट्रपति) हैं. राष्‍ट्रपत‍ि मैक्रों 25 व 26 जनवरी के ल‍िए अपनी दो द‍िवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं.   


यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: रिपब्लिक डे परेड के लिए कौन हैं चीफ गेस्ट, शेड्यूल से लेकर सुरक्षा के इंतजाम तक, जानें सब