गणतंत्र दिवस की परेड में क्यों शामिल नहीं होंगी पंजाब और बंगाल की झांकियां? रक्षा मंत्रालय ने बताई ये बड़ी वजह
Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए झांकियों के चयन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आरोपों के बीच रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा किया गया है.
Republic Day Parade 2024: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली झांकियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. इस बार गणतंत्र दिवस 2024 के समारोह में पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां परेड में शामिल नहीं होंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के झांकियों के चयन में भेदभाव करने के आरोपों के बीच रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया है कि पंजाब की झांकी इस साल की थीम के 'व्यापक विषयों' के अनुरूप नहीं थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए, पंजाब और पश्चिम बंगाल राज्य सहित 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने परेड में भाग लेने की इच्छा जताई थी. इसमें कहा गया कि इन 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से, हर साल की तरह इस बार भी केवल 15-16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को गणतंत्र दिवस परेड 2024 में अपनी झांकी पेश करने के लिए चुना गया है.
एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग में पैमाने पर खरी नहीं उतरी झांकी
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग के पहले 3 चरण की बैठक में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार किया गया था, लेकिन तीसरे चरण की बैठक के बाद पंजाब की झांकी पर विचार नहीं किया गया. इसमें कहा गया कि इस बार की परेड के व्यापक विषयों के अनुरूप न होने पर झांकी पर आगे विचार नहीं किया गया.
इस बार थीम के अनुरूप नहीं हैं दोनों राज्यों की झांकियां
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव पर भी एक्सपर्ट कमेटी ने पहले दो राउंड की मीटिंग की. इसमें इन पर विचार किया गया. सेकेंड राउंड की मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की झांकी पर विचार नहीं किया गया. यह भी इस बार के थीम के अनुरूप नहीं पाई गईं.
कितनी बार शामिल हुईं पंजाब-बंगाल की झांकियां?
सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ सालों के दौरान, एक्सपर्ट कमेटी की ओर से वर्ष 2017 से 2022 (पिछले 8 सालों में 6 बार) में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी और पश्चिम बंगाल की झांकी को 2016, 2017, 2019, 2021, 2023 (पिछले 8 सालों में 5 बार) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
'26 जनवरी को पंजाब की झांकी शामिल नहीं होगी'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी के लिए पंजाब की झांकी शामिल नहीं होगी. सीएम मान ने यह भी दावा किया कि केंद्र के फैसले से पता चलता है कि उसके दिल में पंजाब के लोगों के खिलाफ कितना 'जहर' है.
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली और पंजाब सरकारों को 'परेशान' करती रहती है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के नाम पर हो रही लूट! VHP नेता विनोद बंसल ने QR कोड स्कैम की खोल दी पोल