Republic Day Parade: ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नौसेना के विद्रोह को इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना की झांकी का थीम बनाया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव की थीम वाली इस झांकी में नौसेना के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को दर्शाने की कोशिश की गई है. नौसेना की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के अलावा भारत कई समुद्री ताकत को भी दर्शाया गया है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को खास तौर से नौसेना की झांकी में दिखाया गया है.
आजादी से ठीक एक साल पहले यानी 1946 में नौसेना में विद्रोह हुआ था. उस वक्त रॉयल नेवी के नाम से जाना जाता था. इस दौरान देश में आजादी के लिए आंदोलन बेहद चरम पर था. ऐसे में भारतीय नौसैनिकों ने बगावत कर दी थी, जिसके कारण रॉयल नेवी के ऑपरेशंस और ब्रिटिश हुकूमत को जबरदस्त झटका लगा था.
गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में 1946 के विद्रोह
ये विद्रोह मुंबई स्थित नौसेना के कई ठिकानों में हुआ था. कुछ इतिहासकार 1946 की इस 'नेवल अपराइजिंग' को अंग्रेजों के शासन की आखिरी कील मानते हैं, क्योंकि इस विद्रोह के कुछ समय बाद ही अंग्रेजों ने देश की आजादी की घोषणा कर दी थी. यही वजह है कि आजादी के 75वें वर्ष यानी आजादी के अमृत महोत्सव में नौसेना ने 1946 के विद्रोह को इस साल के गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में दर्शाया है.
देश में तैयार युद्धपोत और विमान भी आएंगे नजर
नौसेना के मुताबिक, झांकी में 1983 से लेकर 2021 तक मेक इन इंडिया के तहत देश में ही तैयार किए गए युद्धपोत और विमान भी नजर आएंगे. इनमें स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रांत और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) झांकी के बीच में होंगे. इन दोनों के चारों तरफ मिसाइल कोर्विट, कोरा, डेस्ट्रोयर विशाखापट्टनम, फ्रीगेट शिवालिक, पी75 सबमरीन, कलवेरी, फ्रीगेट गोदावरी और डेस्ट्रोयर दिल्ली दिखाई देंगे. झांकी के निचले हिस्से में देश में युद्धपोत निर्माण को भी दिखाया गया है.
नौसेना के 100 नौसैनिक-अधिकारियों की टुकड़ी हिस्सा लेगी
झांकी के जरिए नौसेना अपने को 'कॉम्बैट रेडी, क्रेडेबिल और कोहेसिव' भी दिखाएगी. राजपथ पर होने वाले मार्च पास्ट में नौसेना के 100 नौसैनिक और अधिकारियों की टुकड़ी हिस्सा लेगी. इस टुकड़ी में तीन प्लाटून कमांडर और और कंटिनजेंट कमांडर भी शामिल हैं. इस साल नौसेना की कंटिनजेंट कमांडर, लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा हैं.
परेड में नौसेना का 72 सदस्य वाला बैंड भी होगा शामिल
परेड में नौसेना का 72 सदस्य वाला बैंड भी शामिल होगा, जिसका नेतृत्व मास्टर चीफ पैटी ऑफिसर (संगीत), विंसेंट जॉनसन करेंगे. ऑनरेरी सब-लेफ्टिनेंट विंसेंट 18वीं बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रहे हैं. विंसेंट सिडनी से लेकर मॉरीशस और सेंट पीटर्सबर्ग से लेकर एडेनबर्ग तक भारतीय नौसेना के बैंड का कई सैन्य आयोजनों में नेतृत्व कर चुके हैं. गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना का बैंड राष्ट्रपति के सम्मुख इंडियन फ्लीट, सिल्वर जुबली, आईएनएस विक्रांत, ब्लू फील्ड और सारे जहां से अच्छा सहित कुल नौ धुने बजाएगा.
ये भी पढे़ं-