(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day Wishes: देशप्रेम से सराबोर इन शायरी के जरिए दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
देश कल 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ आपको उन खास शायरी से अवगत करायेगा जिसकी मदद से आप भी अपने करीबियों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
देश कल 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. सन्न 1950, 26 जनवरी के दिन भारत को संविधान का अस्तित्व मिला था. आपको बता दें, भारत का संविधान दुनिया के बड़े और पुराने लिखित संविधानों में सुमार है.
भारतवासी इस दिन को बेहद खुशी और उल्लास के साथ मनाते हुए हर साल देखे जातें हैं. स्कूल-कॉलेज में इस दिन पर खास कार्यक्रम होता है. वहीं, परेड भी देखी जाती है. इस साल कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस हर साल की तरह भले ना दिखें, लेकिन लोगों के दिलों में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह बरकार हैं.
लोग इस दिन एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. एबीपी न्यूज़ आप को खुछ खास शायरी बतायेगा जिसके जरिये आप भी लोगों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
1- सरफरोशी की तमना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है.
2- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तान हमारा
3- दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबु-ए-वफा आयेगी
4- लहु वतन के शाहिदो का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी
5- वतन की खाक जरा ए-दिल लगा देने दे,
मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा
यह भी पढ़ें.
बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत