Republic Day: 26 जनवरी पर 'स्पेशल गेस्ट' होंगी बनारस की दो महिला सफाईकर्मी, PM मोदी के लिए लाईं ये खास तोहफे
Republic Day Celebration: गणतंत्र दिवस समारोह पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस बार सफ़ाईकर्मचारियों को बुलाया गया है. यूपी से 101 सफाई कर्मी शामिल हो रहे हैं.
![Republic Day: 26 जनवरी पर 'स्पेशल गेस्ट' होंगी बनारस की दो महिला सफाईकर्मी, PM मोदी के लिए लाईं ये खास तोहफे Republic Day Woman sweepers from Varanasi has been invited as special guest at Lal Kila celebration PM Narendra Modi Republic Day: 26 जनवरी पर 'स्पेशल गेस्ट' होंगी बनारस की दो महिला सफाईकर्मी, PM मोदी के लिए लाईं ये खास तोहफे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/18f10e62879355a858e242cf039f0cbd1706155931203860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Republic Day Special Guests: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2024) पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दो महिला सफाईकर्मी स्पेशल गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में शरीक होंगी. ऐसा पहली बार है जब सफाईकर्मियों को खास मेहमान के नाते समारोह में बुलाया गया है. ऐसे सफाई कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश (यूपी) से 101 लोग रहेंगे, जिनमें काशी से दो महिला सफाईकर्मी (रोशनी और कलावती) हैं.
रिपब्लिक डे के निमंत्रण के बाद सफाई कर्मचारियों के परिवारों में खुशी का माहौल है. रोशनी और कलावती बनारस से सांसद और पीएम मोदी के लिए खास तोहफा लेकर मंगलवार रात को दिल्ली के लिए रवाना हुईं और फिलहाल वह देश की राजधानी में हैं. यूपी सरकार की ओर से विशेष अतिथियों की लिस्ट में शामिल इन महिलाओं के लिए दिल्ली में खास व्यवस्थाएं हुई हैं. वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने इस बारे में बताया कि दिल्ली में इन महिलाओं के रहने, खाने-पीने का पूरा प्रबंध है. यूपी सरकार की ओर से खास अतिथि के तौर पर 26 जनवरी को परेड में ये दोनों सफाईकर्मी उपस्थित रहेंगी.
PM के लिए क्या तोहफा लाईं?
बनारस की सफाई कर्मचारी रोशनी दुर्गाकुंड की निवासी हैं. वह पीएम के लिए बनारसी शॉल लेकर पहुंचीं, जबकि साकेत नगर की रहने वाली कमलावती उन्हें उपहार में रामचरितमानस देंगी. ये सफाईकर्मी पीएम नरेंद्र मोदी को काशी विश्वनाथ मंदिर की रेपेलिका (प्रतिकृति) भी भेंट करेंगी.
'यह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान'
टीन शेड के घर में रहने वाली सफाई कर्मचारी कमलावती के मुताबिक, "पहली बार जब नगर स्वास्थ्य अधिकारी का फोन आया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. परिवार के लोग और आस पास के लोग काफी खुश हैं." इस बीच, रोशनी ने कहा कि उन्हें पहली बार ऐसे कार्यक्रम में जाने का मौका मिला है. वह हर बार टीवी पर परेड देखती थीं. बुलावे के बाद उनका पूरा परिवार खुश है. मेहनत करने वालों को इस प्रकार सम्मान मिलेगा, यह उन्होंने सोचा नहीं था. रोशनी के पति शिव प्रसाद भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने बताया- हम समाज के सबसे निचले तबके से आते हैं. हमारे बारे में अगर कोई सोच रहा है तो इससे बड़ी बात क्या होगी! यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.
ये भी पढ़ें:Kanpur News: कानपुर में हैवान ने की बंदर की गोली मारकर हत्या, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)