कोरोना के कारण दुनिया भर के 100 से ज्यादा देश परेशान हैं. कई देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं तो कई देशों ने विदेशी नागरिकों की एंट्री पर रोक लगा दी है. भारत के भी कई नागरिक दूसरे कोरोना ग्रसित देशों में फंसे हुए हैं. जिन्हें भारत सरकार के द्वारा लगातार देश वापस लाया जा रहा है. ताजा मामला ईरान का है जहां से भारत ने 53 और लोगों को रेस्क्यू कर लिया है.
इससे पहले भी ईरान से फ्लाइटों के जरिए वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. ईरान से वापस लाए लोगों को सीधे आइसोलेशन के लिए भेजा रहा है. ईरान में अब तक कोरोना के कारण 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 14 हजार लोग संक्रमित हैं.
तेहरान औऱ शिराज से रेस्क्यू कर जैसलमेर लाए गए
ईरान के तेहरान और शिराज शहरों से लाए गए 53 भारतीय राजस्थान के जैसलमेर हवाई अड्डे पहुंचे. एयरपोर्ट ही इन लोगों की शुरूआती स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद उन्हें शहर के आर्मी वेलनेस सेंटर में ले जाया गया. यहां से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा. गौरतलब है कि जैसलमेर के आर्मी वेलनेस सेंटर को ही कोरोना का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, कोरोना ग्रस्त देशों से भारतीयों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ईरान में फंसे 80 लोग आज सुबह राजधानी दिल्ली पहुंचे है. सभी को एयरपोर्ट से सीधे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है.
गौरतलब है कि कल भी ईरान से 234 लोगों का भारत सरकार ने रेसक्यू किया था. इसके लिए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर ईरान की सरकार को इस मदद के लिए शुक्रिया कहा था. ईरान से लौटे 234 लोगों में 131 छात्र और 103 तीर्थ यात्री शामिल हैं. जैसलमेर का ये केंद्र कुशल चिकित्सकों की देखरेख में अलग रखने की आवश्यक अवधि के लिए सभी उपकरणों से लैस है. सैनिक विदेशों से लौट रहे देशवासियों की देखभाल और उनका सहयोग कर रहे हैं. सेना का स्वास्थ्य केंद्र नागरिक प्रशासन, हवाईअड्डा अधिकारियों और वायु सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि ईरान से निकाले गए नागरिकों की उचित देखभाल की जाए.
यहां पढ़ें
Coronavirus के कारण दीपिका पादुकोण ने अपने वॉर्डरोब को किया साफ, साफ सफाई रखने का दिया संदेश