गुवाहाटीः देश में IIT गुवाहाटी का नाम अच्छे संस्थानें में शामिल है. अब यहां के शोधकर्ताओं ने इसे एक नया मुकाम दिया है. अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से तैयार दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं को जगह मिली है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के 22 संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय की इस सूची में शामिल किया गया है.
IIT गुवाहाटी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में विशेषज्ञों ने एक लाख से ज्यादा ऐसे वैज्ञानिकों के नामों की सूची बनायी है, जिनके अनुसंधान कार्यों ने उनके संबंधित क्षेत्रों की प्रगति में योगदान दिया है और शोधकर्ताओं को भी इससे फायदा हुआ है.
संस्थान के निदेशक टी जी सीतारमण और संकाय के अन्य सदस्यों को वर्ष 2019 के लिए उनके शोध प्रकाशन और अनुसंधान के उनके संबंधित क्षेत्रों में योगदान के लिए सूची में शामिल किया गया है.
आईआईटी गुवाहाटी के सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, भौतिकी, रसायन इंजीनियरिंग, जैव विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग, रसायन शास्त्र, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभागों के संकाय सदस्यों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
US Elections: हाउस स्पीकर और टॉप डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी ने जो बाइडेन को बताया 'President-Elect'
US Election Result: Joe Biden के घर को No Fly Zone बनाया गया