Threatening call To RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को धमकी भरा कॉल आया है. ये कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है. यह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे आई थी. 


फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा था, "वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है और यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो. इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है."


पुलिस ने दर्ज की शिकायत


इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस को शक है किसी ने यह शरारती हरकत की है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.


मुंबई के फर्म लॉ को भी मिली थी धमकी 


इससे पहले गुरुवार (14 नवंबर) को मुंबई के  JSA लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और JSA ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को बम की धमकी भरा एक ईमेल आया था. इस धमकी भरा मेल कंपनी की ईमेल आईडी पर फरजान अहमद नाम लिखा हुआ था. इस मेल में लिखा था कि JFA फर्म के कार्यालय और बेलार्ड एस्टेट के ऑफिस में बम रखा गया है. जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. 


लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले


पिछले दो से तीन महीनों में  स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, मार्केट, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं. 27 अक्टूबर को  मुंबई एयरपोर्ट पर एक CISF जवान को धमकी दी गई थी. इसमें कहा गया था कि अगर हवाई जहाज उड़ा तो कोई भी जिंदा नहीं बचेगा. जांच में ये धमकी झूठी मिली थी.