कर्नाटक में कोरोना से जंग लड़ रहे रेजिडेंट डॉक्टरों को मिला 30 से 50 प्रतिशत स्टाइपेंड
कर्नाटक में डॉक्टर्स एसोसिएशन भुगतान की गई राशि में वृद्धि के लिए आंदोलन कर रहे थे. जिसमें संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने रेजिडेंट डॉक्टरों को 30 से 50 प्रतिशत की स्टाइपेंड तक की सौगात दी है.
नई दिल्लीः कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना से जंग लड़ रहे रेजिडेंट डॉक्टरों को 30 से 50 प्रतिशत की स्टाइपेंड तक की सौगात दी है. राज्य में जब से कोरोना ने दस्तक दी है. ये रेजिडेंट डॉक्टर लगातार अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं. हाल ही में इन डॉक्टरों ने राज्य सरकार से रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से स्टाइपेंड राशि बढ़ाने की मांग रखी थी.
जिस पर राज्य सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 30 से 50 प्रतिशत की स्टाइपेंड बढ़ाने का एलान किया है. इसी के साथ ही कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सरकार को इस नए अधिसूचना का स्वागत किया है.
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के के सुधाकर ने कहा है कि रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए स्टाइपेंड को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. वहीं स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों के लिए, स्टाइपेंड 45 हजार, 55 हजार और 65 हजार रुपए प्रति माह तक बढ़ाया गया है. वहीं सुपर स्पेशियलिटी रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए स्टाइपेंड 10 हजार रुपये से अधिक कर दिया गया है.
बता दें कि इस स्टाइपेंड को लगभग पांच साल पहले संशोधित किया गया था और डॉक्टर्स एसोसिएशन भुगतान की गई राशि में वृद्धि के लिए आंदोलन कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः
UP में लॉकडाउन 4 को लेकर गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद?