Doctors Strike News: राजधानी दिल्ली में फोरडा द्वारा की जा रही हड़ताल से लगभग दिल्ली के 6 अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं ठप पड़ी थी. डॉक्टर्स का प्रदर्शन 6 दिसंबर को शुरू हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने समय मांगा था उसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो डॉक्टर्स दोबारा 17 दिसंबर को प्रदर्शन पर बैठ गए.


डॉक्टर्स ने 27 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की ओर मार्च करा तब पुलिस ओर डॉक्टर्स के बीच झड़प हो गई. पुलिस कार्रवाई से नाराज़ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 28 दिसंबर को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने का फैसला लिया. साथ ही अलग-अलग राज्यों के रेसीडेंट डॉक्टर्स ने फोरडा का साथ देते हुए प्रदर्शन करा. फोरडा ने 27 दिसंबर को काला दिवस बताया.


एफआईआर वापस लेने की कार्रवाई की जा रही- पुलिस


जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से डॉक्टर्स की बैठक हुई जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर्स को मनसुख मांडविया ने आश्वासन दिया. उसके बावजूद भी डॉक्टर्स संतुष्ट नहीं हुए क्योंकि उनकी मांग थी कि पुलिस ने जो बर्बरता दिखाई उसके लिए पुलिस प्रशासन माफी मांगे साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स के खिलाफ की गई एफआईआर को वापस लिया जाए. जिसके बाद कल रात को रेसिडेंट डॉक्टर्स और दिल्ली जॉइन्ट सीपी के बीच में बैठक हुई जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के डीसीपी भी शामिल रहे. पुलिस ने आश्वासन दिया कि एफआईआर वापस लेने की कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस ने डॉक्टर्स की प्रशंसा में वीडियो बनाया


आज सफदरजंग अस्पताल में रेसिडेंट्स डॉक्टर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमें फोरडा के प्रेजिडेंट डॉक्टर्स मनीष ने ये हड़ताल वापस लेने और आज 12 बजे से काम पर वापस लौटने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने ये आश्वासन दिया है के सुप्रीम कोर्ट में 6 जनवरी को होने वाली सुनवाई में उनकी पूरी कोशिश रहेगी के नीट काउंसलिंग के डेट जल्द आ जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा के पुलिस ने डॉक्टर्स की प्रशंसा में एक वीडियो भी बनाया है. डॉक्टर मनीष ने ये भी कहा कि अगर 6 जनवरी को नीट काउंसलिंग 2021 की डेट नहीं आती है तब उसी दिन शाम 6 बजे फोरडा मीटिंग करेगा और आगे की रणनीति तय होगी.


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Omicron: न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र सरकार ने और सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, आधी रात से होंगे लागू, जानें नई गाइडलाइंस


Omicron Variant: बिहार में कैसे पहुंचा ओमिक्रोन? कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद बढ़ सकते हैं और भी केस, बढ़ाई जा सकती है सख्ती