मुंबई: मुंबई के भिवंडी इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग गिर गई है, बिल्डिंग का नाम काम ताहिर बिजनौरी बताया जा रहा है. हादसे में एक 18 साल की लड़की की मौत हुई है. इस बिल्डिंग में चौदह परिवार रहते थे, कुल पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है. अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.


बिल्डिंग घनी आबादी वाले एरिया में है, इसलिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची क्रेन को वहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है. अभी स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के जवान राहत मलवा हटाने का काम कर रहे हैं.


ये भी जान लें
म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने इसी साल अप्रैल-मई में एक सर्वे कराया था. इस सर्वे में कुल 617 बिल्डिगों को C-1 कैटगरी में रखा गया है. इन 617 बिल्डिग में से 112 को खाली करा लिया गया था.


C-1 कैटगरी में बेहद खतरनाक और जर्जर हालात वाली इमारतों को रखा जाता है. मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1888 के मुताबिक हर तीस साल में इमारतों को अपनी स्ट्रक्चरल रिपोर्ट भेजना अनिवार्य है.