एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के लोगों ने किया मानव तस्करी का शिकार होने का दावा, विज- बोले जल्द लगाएंगे पता
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच जारी है.
चंडीगढ: अमेरिका से हाल ही में वापस भेजे गए हरियाणा के 76 निवासियों में से ज्यादातर लोगों ने दावा किया कि वे मानव तस्करी का शिकार बने थे. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह बात कही. विज ने कहा कि वापस भेजे गए अधिकतर लोगों ने दावा किया कि वे 'कबूतरबाजी' (मानव तस्करी) के शिकार बने, ऐसे में अब तक 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमनें पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी शिकायत दर्ज की है. जांच जारी है और हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन-लोग इस कबूतरबाजी गिरोह में शामिल हैं"
ये सभी 76 लोग कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे और वहां पकड़े जाने पर इन्हें भारत भेज दिया गया. बता दें कि हाल ही में हरियाणा के रहने वाले 76 लोग अमेरिका से लौटे हैं.
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने चीन के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नई पाबंदियों का ऐलान, WHO से भी तोड़ा नाता देश के 29 शहरों को है भूकंप से ज्यादा खतरा, दिल्ली सहित ये शहर भी हैं इस लिस्ट में शामिल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement