नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव में नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 18 मार्च है. दरअसल इस तारीक का जिक्र इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि गुजरात में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था लेकिन जैसे ही पार्टी ने इन दो नामों की घोषणा की तो बीजेपी ने अपना तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतार दिया.


बता दें कि पीछले दो दिनों में गुजरात कांग्रेस के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जबकि कांग्रेस की दूसरी सीट के लिए पहले से ही वोटों की जरूरत थी लेकिन यहां तो कांग्रेस के ही पांच विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब कांग्रेस एक उम्मीदवार का नाम वापिस लेने पर विचार कर रही है. दिल्ली आलाकमान ने बी के हरिप्रसाद और रजनी पाटिल को प्रवेक्षक नियुक्त किया हैं जो जयपुर जाकर गुजरात के विधायकों से राय लेंगे कि भरत सिंह सोलंकी या फिर शक्ति सिंह गोहिल में से किसे उम्मीदवार बनाया जाए और उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.


जैसे ही गुजरात में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का दौर शुरू हुआ वैसे ही विधायकों को जयपुर और उदयपुर भेज दिया गया ताकि राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक टूट ना पाए लेकिन बावजूद इसके पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. अब सबकी नजर प्रवेक्षकों की रिपोर्ट पर होगी जो इस बात का फैसला करेगी कि किसे बनाया जाएगा गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी या फिर शक्ति सिंह गोहिल?


ये भी पढ़ें-


शिखर सम्मेलन Live: सीएम योगी बोले- लखनऊ में जिनके पोस्टर लगे हैं, वह मानवता के दुश्मन


Madhya Pradesh Live Updates: गुरुग्राम से भोपाल पहुंचे BJP विधायक, बजट सत्र में भारी गहमागहमी की आशंका