दिल्ली: दूसरे राज्यों से पहुंच रहे रेल यात्रियों के लिए संसाधन की समस्या अभी भी बरकरार
दिल्ली पहुंचे दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए संसाधन की समस्या अभी भी बरकरार है.इंटर स्टेट संसाधन अभी शुरू नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: रेल सेवाएं शुरू होने के बाद से ही नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम है. अलग-अलग राज्यों से ट्रेने दिल्ली पहुंच रही हैं. बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों का बुरा हाल था. कोई संसाधन, कोई सुविधा नहीं थी. यात्री घंटों स्टेशन के बाहर हुजूम लगा कि खड़े रहे. सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के बाहर के लोगों को हुई. वो ट्रेन से दिल्ली तो पहुंच गए थे लेकिन दिल्ली से आगे का सफर तय करना एक बड़ी चुनौती लोगों के लिए बन गया था.
कल की समस्या को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने ग्रह मंत्रालय की अनुमति से अपने राज्य में रेल यात्रियों के लिए डीटीसी बसें शुरू कर दी हैं. यह बसें स्पेशल हायर बसें हैं. रेल का सफर तय कर के जो यात्री दिल्ली पहुंच रहे हैं वो डीटीसी बस में बैठ कर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर दिल्ली के यात्रियों को सुविधा तो प्राप्त हो गई है लेकिन दिल्ली पहुंचे दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए समस्या अब भी बरकरार है.
इंटर स्टेट संसाधन अभी शुरू नहीं हुआ है. जिसकी वजह से दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए परेशानी बरकरार है. दिल्ली पहुंच के यहां से अपने राज्यों में कैसे जाए वह एक परेशानी है. टैक्सी भी बिना अनुमति और पास के जाने की अनुमति नहीं है. जिस वजह से टैक्सी कर के जाने में भी दूसरे राज्यों के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बैंगलोर से दिल्ली पहुंचे सूरज ने घर जाने के लिए एक मुकाम तो पार कर लिया, लेकिन दिल्ली से अभी 500 किलोमीटर आगे अपने घर, उत्तराखंड, चंपावत का सफर तय करना बाकी है. बैंगलोर में एक होटल में काम करने वाले सूरज 2 महीने से खाली थे. उन्हें घर आना था. लॉकडाउन की वजह से वह जैसे तैसे कर वहां अपना गुजारा कर रहे थे. रेल सेवाएं बहाल होते ही वह दिल्ली आ गए. 3200 रुपये खर्च कर के ट्रेन का सफर तो उन्होंने तय कर लिया. लेकिन यहां पहुंच के समस्या और बढ़ गई है. सूरज ने बताया कि मैं 3200 रुपये खर्च कर के दिल्ली तो आ गया लेकन यहां से आगे कैसे जाऊं, कुछ समझ नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें-